Advertisement

क्या आपने स्मार्टफोन में इन कीबोर्ड एप्स का यूज किया है ?

स्मार्टफोन में टाइपिंग को आसान और फास्ट बनाने के लिए आप इन कीबोर्ड एप्स को ट्राई कर सकते हैं...

बेहतरीन कीबोर्ड एप्स बेहतरीन कीबोर्ड एप्स
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

मोबाइल अब पहले जैसा नहीं रहा, पहले लोग सिर्फ कॉल करने के लिए इसे यूज करते थे. लेकिन अब कॉल के साथ साथ टेक्स्ट को ज्यादा अहमियत मिलने लगी है. मोबाइल इंटरनेट आने के बाद अब चैटिंग एप्स की भी भरमार है. व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, वाइबर, टेलीग्राम और हाइक जैसे मैसेंजर में लोग चैट करके पूरा दिन निकाल देते हैं.

अब इतना चैट कर रहे हैं तो जाहिर है कि आपको ऐसे मोबाइल इन्बिल्ट कीबोर्ड की जरुरत होगी जिससे टाइप करना ज्यादा आसान हो. ऐसा कीबोर्ड जो आपके चैटिंग स्टाइल को समझकर खुद वर्ड्स सजेस्ट कर दे. इससे आपको ज्यादा टाइप करने की जरूरत भी नहीं होगी और इस तरह खासा वक्त बचेगा.

Advertisement

हम आपको कुछ ऐसे ही कीबोर्ड एप के बारे में बताते हैं जो आपके चैटिंग और टाइपिंग एक्सपीरिएंस को दोगुना कर देंगे. सबसे बड़ी बात इससे आपके अंगूठों को थोड़ा आराम मिल जाएगा.

SwiftKey
यह दुनिया के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले कीबोर्ड एप में से एक है जिसे हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा है. यह कीबोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है. यानी यह आपके टाइप करने के तरीकों को समझकर आगे के वर्ड्स का अनुमान लगाता है. इसे आप जितना ज्यादा यूज करेंगे, यह शब्दाें का सजेशन उतने ही सटीक तरीके से आपको देगा. इसके अलावा इसमें कई लेआउट्स दिए गए हैं जो दिखने में बेहतरीन लगते हैं और टाइप करने में काफी आसानी होती है.

इसे आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के एप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

Swype Keyboard
यह एक अलग तरीके का कीबोर्ड एप है जिसमें एक साथ दो लैंगवेज में टाइप करने का फीचर दिया गया है. जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम भी है. यानी आप कीबोर्ड पर स्वाइप करके टाइप कर सकते हैं. यह भी आपके टाइपिंग करने के तरीकों को समझ कर आगे के वाक्यों का अंदाजा लगा कर आपका काम आसान करता है. यह वर्ड्स के बीच खुद स्पेस देता है, इससे जल्दी टाइप करने में आपको फ्लो खराब नहीं होगा.

इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. इसका एक वर्जन और है जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे.

Flesky Keyboard
यह कीबोर्ड एप अपने स्पीड के लिए जाना जाता है. इसमें सिंपल जेस्चर्स यूज करके आप टाइप कर सकते हैं. अगर शब्द गलत टाइप करेंगे तो यह आपको सही करने का ऑप्शन देगा. इसके अलावा इसे स्वाइप करके भी टाइपिंग की जा सकती है. यानी अगर शब्दों को डिलीट करना है तो आपको बैक स्वाइप करना होगा और शब्द डिलीट हो जाएंगे.

इसके डेवलपर्स का दावा है कि यह पहला कीबोर्ड एप है जिसके जरिए Gif इमेज ढूंढ कर सेंड की जा सकती है. इसके अलाव कीबोर्ड के कई थीम्स दिए गए हैं जिसके जरिए लुक भी बेहतर बनया जा सकता है.

Advertisement

Flash Keyboard
अगर आप चैट्स में ज्यादा इमोजी और स्टीकर्स का यूज करते हैं तो आपके लिए यह बेहतर कीबोर्ड है. यह फास्ट भी है और इसमें 400 से ज्यादा इमोजी और स्माइली दिए गए हैं. इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement