Advertisement

BSNL अब अपने इस प्लान में रोज 3.71GB डेटा दे रहा है

BSNL Bumper Offer सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल नए बंपर ऑफर के तहत इन प्लान्स में पहले से ज्यादा डेटा दे रही है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

BSNL के पास ढेरों प्रीपेड प्लान्स हैं. पिछले साल कंपनी ने प्राइवेट कंपनियों जैसे वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल और जियो के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से मुकाबला करने के लिए अपना 485 रुपये का प्लान उतारा था. इस प्रीपेड प्लान में अब तक 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा दिया जाता था. हालांकि अब कंपनी के बंपर ऑफर के तहत इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 3.71GB डेटा जा रहा है.

Advertisement

मुंबई और दिल्ली छोड़कर BSNL अपनी सेवाएं 19 सर्किलों में देती है, हालांकि ये ऑफर केरल सर्किल के वैलिड नहीं है. केरल सर्किल में कंपनी इस प्लान में बंपर ऑफर के तहत 0.5GB अतिरिक्त डेटा दे रही है. कंपनी का ये नया बंपर ऑफर अनलिमिटेड बंपर वाउचर्स 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये पर भी लागू होगा. इन सारे टैरिफ प्लान्स में बिनी किसी लिमिट के देश में किसी भी नेटवर्क पर (मुंबई और दिल्ली छोड़कर) अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है. हालांकि इन प्लान्स की वैलिडिटी और डेटा के फायदे अलग हैं.

186 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा, 429 रुपये वाले प्लान में 81 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा, 485 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों के लिए रोज 1.5GB डेटा, 666 रुपये वाले प्लान में पहले 129 दिनों के लिए रोज 1.5GB डेटा और 999 रुपये वाले प्लान में 181 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा दिया जाता है.

Advertisement

अब इस बंपर ऑफर के बाद इन सभी प्रीपेड प्लान्स पर 2.1GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. हालांकि इन प्लान्स की वैलिडिटी वही रहेगी. बदलाव के बाद 186 रुपये वाले प्लान में अब रोज 3.1GB डेटा, 666 रुपये वाले प्लान में अब रोज 3.6GB डेटा और 485 रुपये वाले प्लान में रोज 3.71GB डेटा दिया मिलेगा. अनलिमिटेड प्लान वाउचर्स की तरह BSNL का ये ऑफर अनलिमिटेड STVs पर भी लागू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement