Advertisement

Flipkart दिवाली सेल: 5,999 रुपये में मिलेगा 24-इंच का TV

Flipkart के बिग दिवाली सेल की फिर से वापसी हो रही है. फ्लिपकार्ट के सेल की शुरुआत 21 अक्टूबर से हो रही है. फ्लिपकार्ट का ये 5 दिवसीय 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

Thomson TV Thomson TV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

  • 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है फ्लिपकार्ट की सेल
  • 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेंगे TV

Flipkart के बिग दिवाली सेल की फिर से वापसी हो रही है. फ्लिपकार्ट के सेल की शुरुआत 21 अक्टूबर से हो रही है. फ्लिपकार्ट का ये 5 दिवसीय 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा. सेल के एक दिन पहले कंपनी फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को अर्ली ऐक्सेस भी दे रही है. आपको बता दें इसी पीरियड में Amazon द्वारा भी दिवाली स्पेशल सेल का आयोजन किया जाना है. बहरहाल फ्लिपकार्ट पर Thomson के साथ साझेदारी में टीवी मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा.  

Advertisement

सेल के दौरान TV मॉडलों की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रहेगी. इस कीमत में ग्राहक 24-इंच HD LED TV को खरीद पाएंगे. टीवी मॉडलों पर मिलने वाले दूसरे ऑफर्स की बात करें तो कंपनी के 43-इंच एंड्रॉयड 4K TV को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं 65-इंच TV की बिक्री 55,999 रुपये में होगी.

सेल के दौरान 32-इंच 32M3277 Pro TV को ग्राहक 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं 50-इंच 50TH1000 TV की बिक्री 2,6499 रुपये में होगी. फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में ग्राहक 40-इंच 40M4099 और 40M4099 Pro TV दोनों को ही 15,499 रुपये में खरीद पाएंगे.  

सेल में एक 50-इंच 50TM5090 2019 TV भी होगा, जिसे ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए 55-इंच 55TH1000 थॉमसन TV की बिक्री 29,999 रुपये में होगी.

Advertisement

कंपनी ने स्टेटमेंट में कहा कि थॉमसन टीवी पिछले साल ही लॉन्च हुआ था और कंपनी भारतीय ऑनलाइन स्पेस में टीवी बेचने वाली नंबर 2 कंपनी बन गई है. बिक्री में वृद्धि के साथ ही इस त्योहारी सीजन में थॉमसन टीवी 500 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement