Advertisement

रिलायंस जियो के फ्री ऑफर पर TRAI की नजर, उठाया सवाल

जियो ने अपने नंबरों पर फ्री कॉल और डेटा प्लान को एक्सटेंड किया है. इस पर ट्राई ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है...

जियो ऑफर जियो ऑफर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

रिलायंस जियो ने फ्री क्रॉल और डेटा प्लान की अवधि बढ़ाई है. इस पर टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है.

बता दें कि रिलायंस जियो ने जो फ्री कॉल और डेटा यूज करने की सुविधा अपने कस्टमर्स को दी थी, वह 3 दिसंबर को खत्म हो गई थी. आमतौर पर यह सुविधा 90 दिनों के लिए रहती है. लेकिन कंपनी ने 'हैपी न्यू ईयर' के ऑफर के तहत इसकी टाइम लिमिट बढ़ा दी.

Advertisement

जियो के नए प्लान का रिव्यू करते हुए 20 दिसंबर को लिखे अपने एक लेटर में ट्राई ने रिलायंस से सवाल किया है कि कंपनी यह स्पष्ट करे कि उसके इस ऑफर को नियमों का उल्लंघन करने वाला क्यों न माना जाए.

क्यों ले कोई रिलायंस जियो, जब इससे बेहतर प्लान हैं ...

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि ट्राई के इस लेटर में साफ लिखा गया है कि 18 दिसंबर को जियो के करीब 63 मिलियन यूजर्स हो चुके हैं और इस तरह दिसंबर के अंत तक कंपनी ब्रॉडब्रैंड मार्केट में अपनी मजबूत जगह बना लेगी.

वहीं एक अन्य सोर्स ने बताया कि ट्राई के साथ अपनी मीटिंग में जियो के अधिकारियों ने बताया है कि जियो का 'हैपी न्यू ऑफर' इसके वेलकम ऑफर से एकदम अलग है. उस ऑफर में कंपनी ने रोजाना 4 जीबी डेटा फ्री दिया था, जबकि नए साल के लिए ऑफर फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत 1 जीबी का है. पहले वाले ऑफर में कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा था जबकि नए ऑफर में निर्धारित स्पीड और डेटा के लिए यूजर रिचार्ज करवा सकता है. वहीं रिलायंस के पास अभी मार्केट का 6 फीसदी हिस्सा है जबकि कॉम्प‍िटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन तब होता, अगर यह हिस्सा 30 फीसदी होता.

Advertisement

वहीं, ट्राई ने जियो को पूरा स्पष्टीकरण देने के लिए 5 दिन का समय दिया है.

इससे पहले भारती एयरटेल ने TDSAT में TRAI के खिलाफ शिकायत की थी कि रिलायंस जियो ने अपना ऑफर 90 दिन से ज्यादा समय रखकर नियमों का उल्लंघन किया है और ट्राई ने कंपनी के इस कदम पर कोई सवाल नहीं उठाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement