Advertisement

Turing Robotics ने दुनिया के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन पेश करने का दावा किया

ट्यूरिंग रोबोटिक्स इंडस्ट्रीज ने दो नए स्मार्टफोन्स पेश किया है जिसमें 12 और 18GB रैम के साथ करीब 1 TB की इंटरनल मेमोरी दिए जाएंगे.

Turing Smrtphone Turing Smrtphone
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

दुनिया नए आईफोन का इंतजार कर रही है, लेकिन ट्यूरिंग रोबोटिक्स ने दो ऐसो स्मार्टफोन- Cadenza और Monolith Chaconne पेश किए हैं जिसके स्पेसिफिकेसन दुनिया कौ चौंकाने वाले हैं. इसे अबतक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कहने में कोई गुरेज नहीं होगी. हालांकि इन्हें बाजार में आने में एक साल का वक्त लग सकता है.

अब इनके फीचर्स पर आते हैं, पहले अनोखे स्मार्टफोन में 12GB रैम होगा. आपनी सही पढ़ा. अभी तक कोई भी स्मार्टफोन इतने रैम वाला नहीं आया. अमूमन लैपटॉप में भी 6 या 8 जीबी रैम होते हैं.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 60 मेगापिक्सल iMax 6K क्वाड रियर कैमरा देने का दावा किया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. इसकी बैट्री आम स्मार्टफोन से अलग 100Wh की होगी जिसमें ग्रेफाइट और हाइब्रिड फ्यूल सेल होंगे. यए नए ओएस पर चलेगा जिसका अभी ऐलान भी नहीं हुआ है.

इसमें क्वाल्कॉम का स्नैपड्रैगन 830 लगाया जाएगा, जो फिलहाल लॉन्च नहीं हुआ है. इसकी इंटरनल मेमोरी 512GB की होगी, आपके पास इतने स्टोरेज वाले लैपटॉप होंगे. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 256GB तक और भी बढ़ाया जा सकता है.

दूसरे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और भी मारक हैं. इसमें 18GB रैम के साथ 768GB की मेमोरी दी जाएगी यानी 1TB से कुछ ही कम. फिलहाल इसमें प्रोसेसर कौन सा दिया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है. कंपनी के मुताबिक इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement