Advertisement

Twitter पर आ सकता है ये खास फीचर, ट्रोल्स से मिल सकती है निजात

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर में इस साल कई बदलाव आने वाले हैं. हाल ही में लास वेगास में CES इवेंट के दौरान कंपनी नए फीचर्स के बारे में बात की.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

  • ट्विटर पर इस साल आएंगे नए फीचर्स
  • अपने ट्वीट पर मिलेगा ज्यादा नियंत्रण

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर में इस साल कई बदलाव आने वाले हैं. हाल ही में लास वेगास में CES इवेंट के दौरान कंपनी नए फीचर्स के बारे में बात की. इसमें थ्रेडिंग और ऑप्शन टू रिसीव रिप्लाई जैसे फीचर्स शामिल हैं. साथ ही कंपनी कई और फीचर्स के बारे में भी बात की जिन्हें इस साल ट्विटर में लाया जाएगा. इस नए फीचर से ट्विटर यूजर्स को ट्रोल्स से निजात मिल सकती है.

Advertisement

'कन्वर्सेशन पार्टिसिपेंट्स' के लिए नए सेटिंग्स का खुलासा करते हुए ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर Suzanne Xie ने कहा कि ट्विटर यूजर्स चार ऑप्शन्स में से एक को सेलेक्ट कर पाएंगे. ये ऑप्शन- ग्लोबल, ग्रुप, पैनल और स्टेटमेंट होंगे. ग्लोबल का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर कोई भी आपके ट्वीट पर रिप्लाई कर सकेगा. इसी तरह ग्रुप ऑप्शन केवल उन लोगों के लिए होगा, जिन्हें आप फॉलो करते हैं या मेंशन करते हैं. वहीं पैनल का ऑप्शन उन लोगों को रिप्लाई करने की सुविधा देगा जिन्हें आप खासतौर पर किसी ट्वीट में मेंशन करेंगे.

इन सबमें सबसे खास ऑप्शन होगा स्टेटमेंट का. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके ट्वीट पर कोई रिप्लाई नहीं कर पाएगा. ये फीचर्स आपके कंपोज स्क्रीन में मौजूद होंगे. Xie ने आगे कहा कि ट्विटर फिलहाल इस फीचर पर रिसर्च करने की प्रक्रिया में है. इसकी टेस्टिंग 2020 की पहली छमाही में की जाएगी. इस फीचर की तुलना फेसबुक के प्राइवेट ग्रुप फीचर से की जा रही है और कहा जा रहा है कि इससे ट्विटर यूजर्स अपने ट्वीट पर ज्यादा नियंत्रण प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisement

CES इवेंट के दौरान Xie ने थ्रेडिंग फीचर के बारे में भी बात की. इसका उद्देश्य सारे कन्वर्सेशन को एक स्क्रीन में लाना है. इस फीचर को शुरुआत में बीटा यूजर्स के लिए लाया जाएगा और आने वाले महीनों में इसे सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा. इवेंट के दौरान एक और फीचर के बारे में बात की गई. ये फीचर प्रॉम्प्ट बटन वाला है. इससे किसी खास ट्वीट या टॉपिक को फॉलो किया जा सकेगा. ये बटन तब दिखाई देगा जब यूजर्स फॉलो किए गए किसी दूसरे यूजर के ट्वीट को देखेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement