Advertisement

Twitter ने सस्पेंड किए ABVP के कई अकाउंट्स

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद सोशल मीडिया पर एबीवीपी को मेंबर्स लगातार ट्विट करके फ्रीडम ऑफ स्पीच हनन की बात कर रहे हैं. हालांकि इनमें से कुछ ट्विटर अकाउंट को रिस्टेर कर दिया गया है.

ट्विटर ट्विटर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भाजपा के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुछ अकाउंट्स सस्पेंड कर दिए हैं. इनमें ABVP के कुछ प्रवक्ता भी शामिल हैं.

बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस वेबसाइट ने ABVP के कुछ ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिए हैं. उन्होंने ट्विटर से यह भी सवाल पूछा है कि क्या अब यहां फ्रीडम ऑफ स्पीच खत्म हो गई है.

Advertisement

तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्विटर पर कंपनी ने से इन हैंडल्स बंद किए जाने का कारण पूछा है. @ABVPvoice @bahugunasaket @irahulshrmaa @dikshaaverma @saurabhjnu @ABVPdelhi.

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद सोशल मीडिया पर एबीवीपी को मेंबर्स लगातार ट्विट करके फ्रीडम ऑफ स्पीच हनन की बात कर रहे हैं. हालांकि इनमें से कुछ ट्विटर अकाउंट को रिस्टेर कर दिया गया है.

गौरतलब है कि ट्विटर समय समय पर स्पैम अकाउंट्स हटाता है और उनमें वो अकाउंट में भी शामिल होते हैं जो ट्विटर पर भ्रामक मैसेजेज वायरल करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement