Advertisement

Uber ने बढ़ाया किराया, 20KM के बाद UberGO में अब दुगने पैसे देने होंगे

दिल्ली-एनसीआर में कैब से चलते हैं तो आपकी जेब ढीली करने का इंतजाम Uber ने कर लिया है. कंपनी ने किराए बढ़ाने का ऐलान किया है.

Uber Uber
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

कैब सर्विस उबर ने दिल्ली-एनसीआर में किराया बढ़ाने का ऐलान किया है. फिलहाल बढ़ी हुई कीमतें UberGo और UberX पर लागू होंगी. हालांकि आप 20 किलोमीटर से ज्यादा सफर करते हैं तो ही बढ़े हुए किराए लगेंगे.

इससे पहले Uber Go से यात्रा करने पर आपको 6 रुपये प्रति किलोमीटर देने होते थे. लेकिन अब आपको दुगनी राशी यानी 12 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने होंगे. इसके अलावा अभी तक आपको UberX से यात्रा करने पर 9 रुपये देने होते हैं, लेकिन अब इसके लिए आपसे 12 रुपये लिए जाएंगे.

Advertisement

कैब कंपनी उबर ने किराया बढ़ाने के पीछे एक दलील दी है. एक अंग्रेजी अखबार दिए बयान में कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में लंबी दूरी तक ट्रैवल करने में भरोसेमंद राइड के लिए कंपनी ने किराए बढ़ा दिए हैं.

यहां कस्टमर्स के लिए यह समझना मुश्किल होगा कि बढ़े हुए किराए और भरोसेमंद राइड का क्या लेना देना है.

बयान में कहा गया है कि यह बदलाव करने के पीछे कंपनी का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कस्टमर्स यात्रा के दौरान ड्राइवर को 'फेयर' पैसे अदा करे जो 20 किलोमीटर के बाद से लागू होगा.

वो बात अलग है कि कंपनी जिसे फेयर बता रही है और कस्मटमर्स के लिए भारी भरकम किराया से कम नहीं है. क्योंकि UberGO के लिए दुगना किराया देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement