Advertisement

Upcoming Smartphone: फरवरी में लॉन्च होंगे कई स्मार्टफोन, Samsung से लेकर OnePlus तक हैं शामिल

Upcoming Smartphone: फरवरी 2022 में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. Samsung से लेकर Oppo, Vivo और Realme समेत कई ब्रांड्स इस महीने अपने दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. जानिए कौन-कौन से फोन इस महीने लॉन्च हो सकते हैं.

iQOO 9 iQOO 9
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • लॉन्च होगी Samsung Galaxy S22 सीरीज
  • Realme लॉन्च करेगा अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन
  • OnePlus Nord CE 2 5G भी लॉन्च हो सकता है

साल 2022 का पहला महीना यानी जनवरी बीत रहा है और अगले महीने फरवरी की एंट्री होने वाली है. इस महीने कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं. जनवरी में हमने कई स्मार्टफोन की लॉन्चिंग देखी और फरवरी में भी यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा. Samsung ने इस महीने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S22 की लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है. इसके अलावा Reno 7 सीरीज, iQOO 9 सीरीज और मिड रेंज में OnePlus Nord 2 CE लॉन्च हो सकते हैं. 

Advertisement

Samsung Galaxy S22 सीरीज 

सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज 9 फरवरी को लॉन्च होगी. इस सीरीज में ब्रांड तीन स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra लॉन्च कर सकता है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के CEO Dr. TM Roh ने बताया कि नई गैलेक्सी S-सीरीज में Noteworthy फ्लैगशिप डिवाइस होगा. इस स्मार्टफोन सीरीज में ब्रांड गैलेक्सी नोट सीरीज के फीचर्स दे सकता है. सैमसंग इस सीरीज को S-Pen सपोर्ट के साथ Galaxy S22 ultra लॉन्च कर सकता है. 

OnePlus Nord CE 2 

ब्रांड इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन को Nord CE के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करेगा. कंपनी इस डिवाइस को 11 फरवरी को लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स की मानें यह फोन OPPO Reno 7 SE का रिबैज्ड वर्जन होगा. हैंडसेट Dimensity 900 प्रोसेसर और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है. 

Advertisement

Realme 9 Pro और 9 Pro Plus 

Realme 9i स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है और कंपनी जल्द ही अपनी नंबर सीरीज में दो और फोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 9 Pro और 9 Pro Plus इस महीने लॉन्च हो सकते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएंगे. सीरीज का प्रो वेरिएंट 15 हजार रुपये से ज्यादा कीमत पर लॉन्च होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन 15 फरवरी को लॉन्च हो सकते हैं. 

Oppo Reno 7 सीरीज 

ब्रांड ने पिछले साल चीनी बाजार में इस स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है. इस महीने कंपनी Reno 7 सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी. 4 फरवरी 2022 को कंपनी Reno 7 और Reno 7 Pro दोनों ही स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इनमें 5G का सपोर्ट मिलेगा. सीरीज में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जबकि प्रो वेरिएंट में 50MP का Sony IMX766 रियर सेंसर मिलेगा. 

iQOO 9 सीरीज 

ब्रांड iQOO 9 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है. जल्द ही यह स्मार्टफोन सीरीज भारत में भी लॉन्च हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस सीरीज को फरवरी में ही लॉन्च करेगी. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन iQOO 9 और iQOO 9 Pro लॉन्च होंगे. iQOO 9 स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में कंपनी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दे सकती है. 

Advertisement

Vivo X80 सीरीज 

वीवो इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo X80 और Vivo X80 Pro को लॉन्च कर सकती है. Vivo X80 में Dimensity 8000 प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में Dimensity 9000 चिपसेट मिल सकता है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

Samsung Galaxy A13 5G

पिछले साल सैमसंग ने अपने एंट्री लेवल Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में इसे फरवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन 6.5-inch की LCD स्क्रीन के साथ आएगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. फोन में 50MP कैमरा, Dimensity 700 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. 

Samsung Galaxy A33 5G

फरवरी महीने में Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकता है. इस हैंडसेट को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. फोन में 6.4-inch की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन, 6GB RAM और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसमें 15W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. डिवाइस चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट, लाइट ब्लू और ऑरेंज में लॉन्च हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement