Advertisement

Vivo की ग्रैंड दिवाली फेस्ट सेल आज से शुरू, जानें डील्स और ऑफर्स

सेल के दौरान Vivo Z1 Pro, Vivo U10, और Vivo Z1x जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट का फायदा मिलेगा. वीवो के 5 दिवसीय सेल की शुरुआत शुक्रवार 11 अक्टूबर से हो रही है.

Vivo Grand Diwali Fest Sale Banner Vivo Grand Diwali Fest Sale Banner
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

  • पांच दिनों तक चलेगी वीवो की सेल
  • ग्रैंड दिवाली फेस्ट सेल में हैं ढेरों ऑफर्स
वीवो ने अपने ग्रैंड दिवाली फेस्ट की घोषणा कर दी है. इस 5 दिवसीय सेल की शुरुआत शुक्रवार 11 अक्टूबर से हो रही है. सेल का आयोजन वीवो इंडिया ई-स्टोर पर किया गया है. इसमें Vivo Z1 Pro, Vivo U10, और Vivo Z1x जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट का फायदा मिलेगा. सेल के दौरान 50 प्रतिशत तक छूट और 10 प्रतिशत तक कैशबैक दिया जाएगा. चीनी कंपनी द्वारा दिवाली जैकपॉट और चुनिंदा वीवो फोन मॉडल्स पर लिमिटेड पीरियड डेली डील्स भी दिए जाएंगे. साथ ही कंपनी अपने कुछ पॉपुलर फोन्स पर 11,000 रुपये तक डील्स भी ऑफर करेगी.

ग्रैंड दिवाली फेस्ट सेल के दौरान Vivo Z1 Pro के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट को 12,990 रुपये और 6GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट को क्रमश: 14,990 रुपये और 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. भारत में Vivo Z1 Pro के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत लॉन्चिंग के वक्त 14,990 रुपये रखी गई थी. इसी तरह 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये तय की गई थी.

Advertisement

Vivo Z1 Pro के साथ-साथ वीवो द्वारा Vivo U10 और Vivo Z1x पर भी छूट दी जाएगी. चुनिंदा मॉडलों के साथ कंपनी सेल्फी स्टीक भी देगी. इसी तरह वीवो DailyObjects.com के जरिए मोबाइल केस खरीदने पर 300 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी ऑफर कर रहा है.

ग्रैंड दिवाली फेस्ट सेल के तहत ऑफर्स का लाभ एक्सक्लूसिव तौर पर वीवो इंडिया ई-स्टोर पर लिया जा सकता है. ध्यान रहे ग्रैंड दिवाली फेस्ट सेल केवल 15 अक्टूबर तक ही जारी रहेगी. कंपनी ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी भी की है. इसके तहत क्रेडिट/ डेबिट कार्ड परचेज और EMI ट्रांजैक्शन पर कैशबैक दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement