Advertisement

4G और 5G वेरिएंट में लॉन्च हुआ Vivo iQoo Pro, मिलेगा SD 855 Plus

वीवो ने चीन में अपने Vivo iQoo Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. जानें खास बातें.

Vivo iQoo Pro Vivo iQoo Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

Vivo ने अपने एक नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iQoo Pro 5G एडिशन को चीन में लॉन्च किया है. Vivo iQoo Pro को 4G वेरिएंट में भी ऑफर किया जाएगा. इससे पहले Vivo ने iQoo सीरीज में iQoo और iQoo Neo जैसे स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया था. नए स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

वीवो के मुताबिक iQoo Pro 4G वेरिएंट की बिक्री CNY 3,198 (लगभग 32,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर होगी. ये कीमत बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए रखी गई है. वहीं 12GB + 128GB वाले वेरिएंट के लिए कीमत CNY 3,498 (लगभग 35,300 रुपये) रखी गई है.

दूसरी तरफ Vivo iQoo Pro 5G एडिशन की बात करें तो इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,798 (लगभग 38,400 रुपये) और 8GB + 256GB और 12GB + 128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: CNY 3,998 (लगभग 40,400 रुपये) और CNY 4,098 (लगभग 41,400 रुपये) रखी गई है. इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.

iQoo Pro के 4G वेरिएंट की सेल 29 अगस्त से होगी वहीं Vivo iQoo Pro 5G को 2 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल चीन से बाहर इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

Vivo iQoo Pro, iQoo Pro 5G एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले iQoo Pro 5G के एक स्लॉट में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और दूसरे स्लॉट में 4G LTE सपोर्ट मिलेगा. वहीं 4G वेरिएंट के दोनों ही स्लॉट में 4G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट दिया जाएगा. कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा 5G एडिशन और 4G मॉडल में और कोई अंतर नहीं है.

ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड FuntouchOS 9 पर चलता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.41-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां 12GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर मौजूद है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है, जहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल (डुअल पिक्सल) का कैमरा दिया गया है.

इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB (UFS 3.0) की है. यहां NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और Hi-Res ऑडियो का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement