Advertisement

पॉप अप सेल्फी के साथ Vivo V15 Pro भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स

Vivo V15 Pro में लेटेस्ट Android 9 Pie आधारित Funtouch  OS 9 दिया गया है.

vivo v15 pro vivo v15 pro
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारत में Vivo V15 Pro  लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया पॉप अप सेल्फी कैमरा और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इस फोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है.

इस स्मार्टफोन की कीमत 28,990 रुपये है.

यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6 मार्च से मिलेगा. बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन भी होगी.इसके लिए 20 फरवरी से प्री बुकिंग कर सकते हैं.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में दुनिया का पहला 32 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. दूसरी खासियत इसमें दिया गया 5th जेनेरेशन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. तीसरी खासियत इमसें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo V15 Pro में Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB  रैम है और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.

Vivi V15 Pro की डिस्प्ले 6.39 इंच की है और ये फुल एचडी सुपर एमोलेड है. डिस्प्ले में कोई बेजल नहीं है और यह अल्ट्रा व्यू फुल डिस्प्ले है. डिस्प्ले की ऊपर की तरफ इयरपीस है जो दिखता नहीं है. आपको बता दें कि Vivo NEX में पॉप अप सेल्फी कैमरा था, लेकिन उसमें फेस अनलॉक फीचर नहीं था. लेकिन इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.

Advertisement

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं - प्राइमरी 48 मिलियन क्वॉड पिक्सल सेंसर है और दावा है कि इसमें 12 मिलियन इफेक्टिव पिक्सल हैं. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है. तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है. सेल्फी कैमरा जैसा हमने पहले बताया पॉप अप है और यह 32 मेगापिक्सल का है. इसका अपर्चर f/2.0 है.

Vivo V15 Pro डुअल सिम स्मार्टफोन है और 3,700mAh की बैटरी दी गई है. यह डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन मे वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर दिए गए हैं. हालांकि इस रेंज के स्मार्टफोन्स में अब यूएसबी टाइप सी मिलते हैं और दूसरी कंपनियों को भी अब यूएसबी टाइप सी को अनिवार्य कर देना चाहिए.

Vivo V15 Pro में लेटेस्ट Android 9 Pie आधारित Funtouch  OS 9 दिया गया है.

कुल मिला कर अब तक इस फोन को देखें, हमने हफ्ते भर इसे यूज भी किया है. कह सकते हैं कि NEX वाली खूबियां कम दाम में मिल रही हैं. नेक्स कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन था जिसमें पहली बार कंपनी बिना बॉर्डर के डिस्प्ले और साथ ही अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और पॉप अप सेल्फी कैमरा लेकर आई.

अब आपको इस कीमत पर Vivo V15 Pro दिया जा रहा है. जल्द ही हम इस स्मार्टफोन का रिव्यू भी करेंगे. इसलिए बने रहें हमारे साथ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement