Advertisement

Vivo NEX 3 क्विक रिव्यू: वॉटरफॉल डिस्प्ले वाला शानदार स्मार्टफोन

Vivo NEX 3 में कई खासियतें हैं. इनमें से एक ये है कि इस स्मार्टफोन में वॉटरफॉल डिस्प्ले दी गई है. ये क्या है और काम कैसे करती है, कोई रॉकेट टेक नहीं है. फिर ये स्मार्टफोन बढ़िया है. 

VIVO NEX 3 VIVO NEX 3
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

  • NEX 3 में Qualcomm Snapdragon 855+ है
  • इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले है
  • रियर में तीन कैमरे हैं, प्राइमरी लेंस 64MP का है

Vivo एक ऐसी चीनी स्मार्टफोन कंपनी है जिसने इंडस्ट्री में कई प्रयोग किए हैं. कुछ सफल रहे हैं तो कुछ असफल भी रहे हैं. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की बात करें या फिर बिना होल वाले स्मार्टफोन की. इस तरह के प्रयोग कंपनी करती आई है. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ट्रेंड बन चुका है, लेकिन बिना होल वाले स्मार्टफोन का फ्यूचर फिलहाल तय नहीं है.

Advertisement

Vivo NEX फर्स्ट जेनेरेशन एक शानदार स्मार्टफोन था. डिस्प्ले काफी बेहतरीन थी और इसमें कोई नॉच नहीं था. पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया था और रियर कैमरा भी ऐवरेजे से बेटर था. परफॉर्मेंस में भी कोई कमी नहीं थी. हालांकि भारत में इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से उतना नहीं बिका. हमारे रिव्यू के दौरान NEX कंपनी के सभी दावों पर लगभग खरा उतरा.

NEX 2 ने ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोरीं. डुअल डिस्प्ले का कॉन्सेप्ट इससे पहले भी था, लेकिन NEX 2 में भी कंपनी ने डुअल डिस्प्ले लाया जो सक्सेस नहीं हुआ. इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया.

अब बात करते हैं NEX 3 की जिसे हाल ही में ग्लोबल लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को कुछ दिन यूज किया है और इस आधार पर इस स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं. ये स्मार्टफोन कई मामलों में खास है. वॉटर फॉल डिस्प्ले के अलावा इसमें वॉल्यूम बटन नहीं है, इसे टच सेंसिटिव बटन से रिप्लेस किया गया है. Qualcomm Snapdrgaon 855+ प्रोसेसर दिया गया है और रियर में सर्कुलर ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 64 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी लेंस दिया गया है. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी है और ये 44W फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.

Advertisement

डिस्प्ले (Waterfall display)

सबसे पहले बात डिस्प्ले की. क्योंकि इस फोन की डिस्प्ले लाजवाब है. इसमें वॉटरफॉल डिस्प्ले दी गई है. ये कॉन्सेप्ट नया नहीं है, क्योंकि सैमसंग अपने फ्लैगशिप S सीरीज में कर्व्ड स्क्रीन लंबे समय से दे रहा है. NEX 3 में 99.6% स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो है और डिस्प्ले 6.89 इंच की है. स्क्रीन लगभग बेजल लेस है, हालांकि पतला चिन दिया गया है.

डिस्प्ले यूज करने में काफी शानदार लगती है. कर्व्ड डिस्प्ले की वजह ये अट्रैक्टिव भी है और इसके यूजकेस भी हैं. फिल्म, गेमिंग और फोटॉग्रफी के दौरान इसकी डिस्प्ले की खासियत का अंदाजा होता है. जाहिर है ये हाई एंड स्मार्टफोन है तो फोन की डिस्प्ले काफी समूद है. फोन की डिस्प्ले देखने में फ्यूचरिस्टिक लगती है और इसके सामने दूसरे डिस्प्ले पुराने लगते हैं, वो चाहे ओलेड पैनल वाला iPhone 11 Pro ही क्यों न हो.

बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन

बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन के मामले में ये स्मार्टफोन सॉलिड है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके रियर पैनल पर दिया गया सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल iPhone 11 Pro की तरह उभरा हुआ नहीं है. हालांकि कैमरा रिंग थोड़ा ऊभरा है. इसके नीचे एलईडी फ्लैश है जो अंदर की तरफ ही. क्लीक लुक है और नीचे की तरफ NEX लिखा है.

Advertisement

कोई बटन नहीं.. लेकिन.. X-Axis Haptic Vibration Motor

इस स्मार्टफोन के साइड में वॉल्यूम रॉकर कीज के लिए ट्रेडिशनल बटन का यूज नहीं किया गया है. यहां प्रेशर सेंसिटिव कीज हैं जो बेहतरीन काम करती हैं. इसमें दिया गया टच सेंस और X-Axis Haptic Vibration Motor काफी अच्छे से काम करता है.

वॉल्यूम रॉकर कीज की जगह हल्के से प्रेस करने पर ये मोटर ऐक्टिव होता है और आपको फील होता है कि आपने वॉल्यूम की प्रेस की है, लेकिन यहां फिजिकल बटन है ही नहीं. ये मोटर गेमिंग के दौरान ऐक्टिवेट होता है और PUBG के दौरान एक अलग अनुभव होता है.

फोन के ऊपर डुअल सेल्फी पॉप अप कैमरे की स्पेस है और इसके बगल में एक बटन है जो दिखता नहीं है. इसे प्रेस करके आप फोन लॉक कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि हेडफोन जैक भी दिया गया है. फोन के बॉटम में USB Type C कनेक्टर, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्र दिया गया है. फोन ग्लास मेटल का है और रियर पैनल इसका फिंगरप्रिंट मैग्नेट है. फोन बड़ा है और एक हाथ से यूज करना मुश्किल है. 

परफॉर्मेंस

Vivo NEX 3 में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है जो क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप है. इसमें 8GB रैम और 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसमें UFS 3.0 का सपोर्ट है. यह स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड Funtouch OS 9.1 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने वेपर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है जो गेमिंग के दौरान ओवरहीटिंग से बचाता है.

Advertisement

Vivo NEX 3 को यूज करने शानदार अनुभव रहा है. परफॉर्मेंस अच्छी है. हाई एंड स्मार्टफोन है, स्पेसिफिकेशन्स टॉप के हैं तो लैग करने की गुंजाइश न के बराबर ही थी. यूज करने में उम्मीद पर खरा उतरता है. वॉटर फॉल डिस्प्ले की वजह से इमर्सिव एक्सपीरिएंस मिलता है. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर पहले से फास्ट है और फोन काफी तेजी से अनलॉक होता है. कई ब्लॉटवेयर हैं और वीवो को अपने यूजर इंटरफेस पर काम करने की जरूरत है. क्योंकि ये कई बार परेशानी का सबब बनता है. फोन में गेमिंग कर सकते हैं बिना रूकावट के मैने मैक्स सेटिंग्स में पजबी और कॉल ऑफ ड्यूटी ट्राई किया है और हमारा अनुभव अच्छा रहा है.

मल्टी टास्किंग में भी कोई समस्या नहीं है, होल्ड करने में थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन ये दोनों हाथ से यूज करने के लायक स्मार्टफोन है फोन फास्ट है, स्मूद है और ये कई हेवी ऐप्स एक साथ हैंडल करने के लायक है. डिस्प्ले बेहतरीन होने की वजह से मैक्स सेटिंग्स पर इसमें गेमिंग का अपना एक अलग ही मजा है. ओवरऑल इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस बेहतरीन है.

कैमरा

Vivo NEX 3 का कैमरा भी इसकी खूबियों में से एक है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है सर्कुलर है. प्राइमरी रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल है, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

फोटॉग्रफी इस स्मार्टफोन से काफी बेहतरीन होती है. मैक्रो का भी ऑप्शन दिया गया है जिसे आप कैमरा इंटरफेस से ऑन कर सकते हैं. मैक्रो काफी प्रभावित करता है, क्योंकि आप काफी नजदीक से किसी ऑबजेक्ट की क्लियर तस्वीर ले सकते हैं और इसके पिक्स्लस में इंटैक्ट रहते हैं. नॉर्मल फोटॉग्रफी भी अच्छी है. इनडोर में आप अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. वाइड एंगल मोड में क्लिक की गई तस्वीर भी अच्छी होती है.

कैमरा इंटरफेस में कोई बदलाव नहीं है. फोकस तेजी से होता है और तीनों कैमरे स्विच करने में फास्ट हैं. अल्ट्रा वाइड एंगल हो या मैक्रो ये तेजी से स्विच होते हैं. क्लिक की गई तस्वीरों में असली कलर्स दिखते हैं, शार्प हैं और इनमें डीटेल्स भी होती है. इनडोर या आउटडोर दोनों ही जगहों पर इससे अच्छी फोटॉग्रफी कर सकते हैं.

बैटरी

VIVO NEX 3 की बैटरी बैकअप ने प्रभावित किया है. कर्व्ड डिस्प्ले (वॉटरफॉल) डिस्ले होने के बावजूद इसकी बैटरी अच्छा बैकअप देती है. मिक्स्ड यूज में मैने इसे 1.5 दिन तक चलाया है. फोन में 44W फास्ट चार्ज का सपोर्ट है. सिर्फ कुछ देर चार्ज करके इसे आप आधे दिन तक आराम से चला सकेंगे.

Vivo NEX 3 ओवरऑल एक बेहतरीन पैकेज है. फिलहाल ये भारत में लॉन्च नहीं हुआ है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement