Advertisement

8GB रैम के साथ Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वीवो के इस नए फोन के रियर में डायमंड शेप वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. ये नया फोन कंपनी के S सीरीज का हिस्सा है.

Vivo S1 Pro Vivo S1 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

  • Vivo S1 Pro की कीमत 19,990 रुपये है
  • इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है

Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वीवो के इस नए फोन के रियर में डायमंड शेप वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. ये नया फोन कंपनी के S सीरीज का हिस्सा है, जिसे कंपनी ने ऑफलाइन ग्राहकों के लिए उतारा था. हालांकि कंपनी S1 Pro को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही चैनल्स पर सेल करेगी. इस स्मार्टफोन की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 18W डुअल इंजन और 8GB रैम दिया गया है.

Advertisement

Vivo S1 Pro की कीमत भारत में 19,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ये फोन मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रिमी वाइट कलर ऑप्शन में ग्राहकों को मिलेगा. इसकी बिक्री कल यानी 4 जनवरी से सारे प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से होगी. इसमें वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट भी शामिल हैं.

Vivo S1 Pro के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा और यहां कंपनी वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ग्राहकों को दे रही है. ये ऑफर्स ऑफलाइन ग्राहकों को मिलेंगे. वहीं ऑनलाइन ऑफर्स की बात करें तो यहां ग्राहकों को 31 जनवरी तक वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा. इसके साथ ही 31 जनवरी तक जियो की ओर से 12,000 रुपये के बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. इसके अलावा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड EMI परचेज पर 10 प्रतिशत ICICI बैंक कैशबैक और 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है.

Advertisement

Vivo S1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर चलता है और इसमें 19.5:9 रेश्यो के साथ  6.38-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 8MP का है. साथ ही यहां 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट भी दिया गया है. Vivo S1 Pro का सेल्फी कैमरा 32MP का है.  

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G VoLTE, Wi-Fi (डुअल-बैंड), ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है. साथ ही यहां सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 18W डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement