
Vivo S1 की सेल आज भारत में होने जा रही है. इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसकी बिक्री पहले ऑफलाइन स्टोर्स पर की गई. अब इसे ऑनलाइन तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. 4GB रैम वेरिएंट को सबसे पहले सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन इंजिया और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद पाएंगे.
Vivo S1 की कीमत भारत में 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 17,990 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन के बाकी दो वेरिएंट्स की बिक्री बाद में की जाएगी. ये दो वेरिएंट्स 6GB + 64GB और 6GB + 128GB हैं. इनकी कीमत क्रमश: 18,990 रुपये और 19,990 रुपये भारत में रखी गई है. ग्राहक इसे स्काईलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर ग्राहक 7.5 प्रतिशत कैशबैक और जियो की ओर से 10,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का लाभ ग्राहक ले सकेंगे.
Vivo S1 के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo S1 एंड्रॉयड पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है. डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.38-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED मल्टी-टच डिस्प्ले, 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P65 MT6768 प्रोसेसर और 64GB और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16MP+8MP+2MP के कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए यहां Wi-Fi 2.4G + 5G, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और USB OTG का सपोर्ट दिया गया है.