
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 14 नवंबर को ये स्मार्टफोन लॉन्च होगा और कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर इसका टीजर पोस्ट किया है.
टीजर के मुताबिक इस Vivo S5 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होग. राइट साइट में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर कीज हैं. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. चार रियर कैमरे देखे जा सकते हैं और इनका सेटअप ट्रेडिशनल स्मार्टफोन्स के मुकाबले थोड़ा अलग है.
Vivo S5 में OLED डिस्प्ले दी जाएगी और सेल्फी कैमरा के लिए पंचहोल डिस्प्ले, यानी कॉर्नर में फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले में स्लिम बेजल्स दिए गए हैं और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का प्लेस डिस्प्ले के नीचे की तरफ है.
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे फिलहाल इसकी जानकारी ऑफिशियल नहीं है. लेकिन सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ के लिए. चौथे कैमरे के तौर पर कंपनी 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दे सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बैटरी 4,010 mAh की होगी और इसमें USB Type C दिया जाएगा.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे चीन के बाद भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले भारत में Vivo S सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इसे भारत मे भी लॉन्च किया जाएगा.