Advertisement

Vivo: जल्द भारत में इस प्राइस रेंज में सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी कंपनी

Vivo V20 की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर टीजर जारी किया है. फिलहाल V20 की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, फ्लिपकार्ट पर फोन की लॉन्चिंग को लेकर टीजर्स आ गए हैं.

Vivo V20 Vivo V20
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • फिलहाल V20 की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है
  • Vivo V20 और V20 Pro को एक साथ थाईलैंड में लॉन्च किया गया था
  • इसमें 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है

Vivo V20 की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर टीजर जारी किया है. फिलहाल V20 की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, फ्लिपकार्ट पर फोन की लॉन्चिंग को लेकर टीजर्स आ गए हैं.  

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर मौजूद एक इमेज में इस बात को हाइलाइट किया गया है कि Vivo V20 अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा. साथ ही यहां सेगमेंट की प्राइस रेंज को 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये लिखा गया है. ऐसे में समझा जा सकता है कि Vivo V20 की कीमत भारत में 30 हजार रुपये के अंदर होगी.

Advertisement

साथ ही फ्लिपकार्ट टीजर में केवल Vivo V20 का जिक्र किया गया है. ऐसे में पता चलता है कि शायद V20 Pro और V20 SE को देश में फिलहाल नहीं लॉन्च किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें Vivo V20 और V20 Pro को एक साथ थाईलैंड में लॉन्च किया गया था. वहीं,  V20 SE की लॉन्चिंग पिछले हफ्ते मलेशिया में की गई थी.

Vivo V20 अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा. इसकी थिकनेस केवल 7.38mm है. ये OPPO F17 Pro से भी स्लिम है, जिसकी थिकनेस 7.48mm है. इसे पहले 25,000 रुपये के सेगमेंट में सबसे स्लिम स्मार्टफोन के तौर पर उतारा गया था. संभव है कि Vivo V20 की कीमत OPPO F17 Pro से ज्यादा रखी जाए.

Vivo V20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 720G प्रोसेसर, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 44MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है. उम्मीद है कि कंपनी इन्हीं स्पेक्स के साथ इंडियन वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement