Advertisement

अगले महीने में iQOO भारत में लेकर आ रही है 5G स्मार्टफोन, मिलेगा Snapdragon 865

चीनी स्मार्टफोन मेकर iQOO भारत में अपना पहला स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च करेगी. कंपनी ने कहा है कि ये पहली कंपनी होगी जो भारत में 5G बेस्ड Snapdragon 865 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.  

iQOO iQOO
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

  • पिछले साल फरवरी में इस ब्रांड को चीन में लॉन्च किया गया था
  • स्मार्टफोन्स में बेहतर चार्जिंग, गेमिंग और डिजाइन पर फोकस

चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO अब भारत में दस्तक देने वाली है. गौरतलब है कि चीन की BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत ही ये कंपनी आती है. BBK Electronics के अंदर ही OnePlus, Vivo, Oppo और Realme भी हैं. यानी अब भारत में BBK Electronics की ये पांचों कंपनियां इंडिपेंडेंट काम करेंगी. दावा किया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होते ही कंपनी मार्केट ‘डिसरप्ट’ कर देगी. दावे में सच्चाई कितनी है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि भारत में 5G से लैस Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी. कंपनी ने कहा है कि ये स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च होगा. हालांकि स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख नहीं बताई गई है.

पिछले साल फरवरी में इस ब्रांड को चीन में लॉन्च किया गया था. चीन के बाद कंपनी भारत में आ रही है और इसके बाद शायद इसका ग्लोबल प्रेजेंस होगा.

ये कंपनी भारत में इंडिपेंडेंट चलाने की तैयारी में है. जिस तरह भारत में Oppo की सबसिडरी Realme है इसी तरह Vivo इसे चलाना चाहेगी.

भारत में परफॉर्मेंस बेस्ड हाई एंड स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी

iQOO के तहत कंपनी भारत में परफॉर्मेंस बेस्ड हाई एंड स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. कंपनी ने कहा है कि iQOO के स्मार्टफोन्स में बेहतर चार्जिंग, गेमिंग और डिजाइन पर फोकस किया जाएगा. 

Advertisement

iQOO के मार्केटिंग डायरेक्टर गगन अरोड़ा ने कहा है, ‘भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेग्मेंट में हमें काफी संभावनाएं दिखती हैं. लोग इन दिनों पावर पैक्ड परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन चाहते हैं’ 

ये भी पढ़ें - Amazon Echo Auto Review: ऐमेजॉन की इस डिवाइस से कार को बनाएं मॉडर्न

तीन चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने हाल के दिनों में इसी तरह की स्ट्रैटिजी अपनाई है. Oppo भारत में Realme लेकर आई, इसी तरह अब Vivo यहां iQOO लेकर आ रही है. अभी हाल ही में Xiaomi ने भी ऐलान किया है कि POCO को इंडिपेंडेट ब्रांड के तौर पर स्थापित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement