
कुछ शुरुआती टीजर्स में ये पुष्टि की गई है कि Vivo U10 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एक क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा. टीजर्स में ये भी कहा गया है कि इस नए डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी और HD+ डिस्प्ले भी दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन के लिए लॉन्चिंग इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी.
Vivo U10 के स्पेसिफिकेशन्स
इस महीने की शुरुआत में वीवो ने कंफर्म किया था कि U10 कंपनी का पहला ऑनलाइन एक्सक्लूसिव U सीरीज स्मार्टफोन होगा. इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. साथ ही वीवो ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाया है जहां Vivo U10 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को टीज किया गया है.
जारी टीजर के मुताबिक इसमें 6.35-इंच HD+ डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसकी बैटरी 5,000mAh की होगी. लॉन्च के बाद ग्राहक इसे इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे.