Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Vivo U10 लॉन्च, कीमत- 8,990 रुपये, जानें सारी खूबियां

Vivo U10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जानें इस स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास.

Vivo U10 Vivo U10
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

  • Vivo U10 की बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी
  • Vivo U10 की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है

Vivo ने भारत में अपने नए U10 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है. कंपनी ने कहा कि इसे युवाओं को ध्यान में रखकर उतारा गया है. Vivo U10 की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 3GB/64GB वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 29 सितंबर से Amazon इंडिया और वीवो इंडिया वेबसाइट से खरीद पाएंगे.  

Advertisement

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो SBI कार्ड होल्डर्स को Vivo U10 के साथ 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 6 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रही है. वहीं जियो की ओर से ग्राहकों को 6,000 रुपये तक की वैल्यू के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.  

Vivo U10 के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - 6.35-इंच HD+ (720x1544 पिक्सल) IPS Halo फुलव्यू डिस्प्ले

प्रोसेसर - क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 AIE प्रोसेसर

रैम -  3GB/4GB

स्टोरेज- 32GB/64GB

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9.1

रियर कैमरा - यहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है.

Advertisement

फ्रंट कैमरा- यहां सेल्फी के लिए f/1.8 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है.

बैटरी- 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी

कलर वेरिएंट- इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक

सिम- डुअल सिम

ब्लूटूथ- ब्लूटूथ 5.0

सेंसर- रियर फिंगरप्रिंट सेंसर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement