Advertisement

Vivo V11 भारत में लॉन्च, मिल रही है 2 हजार रुपये की छूट

इस स्मार्टफोन की बिक्री गुरुवार 27 सितंबर से वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से होगी.

Vivo V11 Vivo V11
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

Vivo ने भारत में Vivo V11 की लॉन्चिंग के साथ अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Vivo V11 Pro को लॉन्च किया था. V11 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया था. हालांकि V11 में केवल वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है और इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर में दिया गया है.

कंपनी ने Vivo V11 की कीमत 22,990 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये नेबुला पर्पल और स्टारी नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर की बात करें तो इसमें ढेरों ऑफर्स दिए गए है. इसमें HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक शामिल है.

Advertisement

साथ ही केवल 198 रुपये के रिचार्ज पर जियो की ओर से 4,050 रुपये की वैल्यू के फायदे भी ग्राहकों को दिए जाएंगे. साथ ही 1,950 रुपये के जियो वाउचर्स और जियो प्लैटिनम डिवाइस सिक्योरिटी भी ग्राहकों को मिलेगा. इसी तरह के अन्य ऑफर भी स्मार्टफोन के साथ शामिल हैं. ये सारे ऑफर्स 30 सितंबर तक खत्म हो जाएंगे.

Vivo V11 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला Vivo V11 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 4.5 पर चलता है. इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2340) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ Mediatek Helio P60 प्रोसेसर मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Vivo V11 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

Advertisement

इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 25 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. इसमें AI बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,315mAh की है. इसमें 18W क्विक-चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement