
Vivo Y11 (2019) को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है. वीवो के इस नए फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसके बैक में ग्रेडिएंट फिनिशिंग और फ्रंट में वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दिया गया है. Vivo Y11 (2019) की कीमत वियतनाम में सिंगल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए VND 2,990,000 (लगभग 9,200 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इसे कोरल रेड और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
फिलहाल Vivo Y11 (2019) की ग्लोबल लॉन्चिंग और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारियां नहीं मिली हैं. लेकिन वीवो के पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से देखें तो इसे जल्द ही भारत और चीन में लॉन्च किया जा सकता है.
Vivo Y11 (2019) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड FuntouchOS 9.1 पर चलता है. इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.35-इंच HD+ (720x1544 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर मौजूद है. वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है. Vivo Y11 (2019) की इंटरनल मेमोरी 32GB की है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर इस स्मार्टफोन के बैक में दिया गया है. Vivo ने इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है.