Advertisement

5000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Vivo Y17 पेश, जानें खास बातें

वीवो ने भारत में अपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y17 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Vivo Y17 Vivo Y17
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

Vivo Y17 को भारत में पेश कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है. ये स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Vivo Y17 की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन इसे कंपनी की वेबसाइट में लिस्ट कर दिया गया है. इस फोन को मिनेरल ब्लू और मिस्टिक पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement

Vivo Y17 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y17 में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 19.3:9 रेश्यो के साथ 6.35-इंच (720x1544 पिक्सल) HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है.

इस फोन के रियर में AI-बेस्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 13-मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर), 8-मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) और एक 2-मेगापिक्सल (f/2.4 अपर्चर) का कैमरा दिया गया है. सेंसर्स के नीचे एक फ्लैश भी दिया गया है. साथ ही इसमें  PDAF, टाइम-लैप्स, HDR, AI फेस ब्यूटी और सुपर वाइड एंगल मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है. साथ ही इसमें जेंडर डिटेक्शन, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, लाइव फोटो, HDR पोर्ट्रे्ट, AI फेस ब्यूटी, कैमरा फिल्टर और ऐसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

Vivo Y17 की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 18W डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो-USB, OTG, GPS और FM रेडियो का सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement