Advertisement

Vivo Y72t डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y72t को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया है. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. जानिए इसमें और क्या है खास.

Vivo Y72t Vivo Y72t
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • फोन में दिया गया है डुअल रियर कैमरा सेटअप
  • फोन करता है 18W FlashCharge को सपोर्ट

Vivo के नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसका नाम Vivo Y72t रखा है. ये Y-series में लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. 

इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. ये 18W FlashCharge को सपोर्ट करती है. 

Advertisement

Vivo Y72t की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y72t की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,200 रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके टॉप-एंड 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) रखी गई है. 

ये भी पढ़ें:- Vivo के दो नए स्मार्टफोन्स 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 80W तक की चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत

इस स्मार्टफोन को Deep Space Black, Blue Sea और Star Trail Powder कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और भारत लॉन्च को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. 

Vivo Y72t के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Vivo Y72t Android 11 बेस्ड OriginOS 1.0 के साथ आता है. इसमें 6.58-इंच की full-HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है. इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट Mali G57 GPU के साथ दिया गया है. 

Advertisement

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी औरा वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी 18W FlashCharge सपोर्ट के साथ दी गई है. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement