
Vivo ने गुप्त रूप से अपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Y79 को चीन में लॉन्च कर दिया है. डिजाइन के मामले में ये स्मार्टफोन Vivo V7+ के काफी करीब है. इसकी दूसरी बड़ी खासियत इसका 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 2,498 (लगभग 24,500 रुपये) रखी है. ग्राहकों को ये शैंपेन, मैट ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Vivo Y79 में 2.5D कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.99-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) IPS 'फुलव्यू' डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 2GHz ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Vivo Y79 के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और मूनलाइट ग्लो सॉफ्ट सेल्फी लाइट के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y79 में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो मौजूद है. इसका वजन 160 ग्राम है. इसकी बैटरी 3225mAh की है.