Advertisement

डुअल रियर कैमरे के साथ Vivo Y83 Pro भारत में लॉन्च

वीवो का एक नया स्मार्टफोन Y83 Pro लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन संदर्भ में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

Y83 Pro, फोटो क्रेडिट- महेश टेलीकॉम Y83 Pro, फोटो क्रेडिट- महेश टेलीकॉम
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

Vivo Y83 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Vivo Y83 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo Y83 Pro के स्पेसिफिकेशन्स पुराने वेरिएंट की ही तरह हैं. हालांकि वीवो के इस नए वेरिएंट में कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं. सबसे खास बदलाव कैमरे में किए गए हैं. Vivo Y83 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया था, जबकि नए वेरिेएंट में डुअल कैमरा मौजूद है.

Advertisement

भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी मुंबई-बेस्ड मोबाइल रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट के जरिए दी है. रिटेलर के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है. तुलनात्मक तौर पर बताएं तो Vivo Y83 को 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस लिहाज से ये स्मार्टफोन पुराने मॉडल की तुलना में 1,000 रुपये तक ज्यादा महंगा है.

Vivo Y83 Pro स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo Y83 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS 4.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 19:9 रेश्यो और डिस्प्ले नॉच के साथ 6.22-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू 2.0 IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB का रैम दिया गया है. हालांकि अभी प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Y83 के रियर में एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. साथ ही AI फेस ब्यूटी फीचर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की बैटरी 3260mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement