Advertisement

Vivo Z1 Pro की भारत में लॉन्चिंग आज, ऐसे देखें LIVE इवेंट

Vivo Z1 Pro को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. यहां जानें इस स्मार्टफोन में क्या कुछ होगा खास.

Vivo Z1 Pro Teaser Vivo Z1 Pro Teaser
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

Vivo Z1 Pro की आज भारत में लॉन्चिंग होने जा रही है. इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है. अब तक वीवो ने  Z1 Pro को अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए टीज किया है. इसकी खास बात ये है कि इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 32 मेगापिक्सल इन डिस्प्ले कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.

Vivo Z1 Pro इंडिया लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए की जाएगी. लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12pm IST से होगी. दावा है कि Z1 Pro पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ गी ये PUBG मोबाइल क्लब ओपन 2019 के ऑफिशियल स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन को ग्राहक लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

Advertisement

Vivo Z1 Pro की कीमत की बात करें तो इसकी घोषणा आज इवेंट के दौरान की जाएगी. हालांकि माना जा रहा है कि ये चीन में लॉन्च हुए Vivo Z5x का ही नया वेरिएंट है. चीन में Z5x को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के लिए  CNY 1,398 (लगभग 14,400 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. वहीं टॉप मॉडल 8GB + 128GB की कीमत CNY 1,998 (लगभग 20,500 रुपये) तक रखी गई थी.

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो Vivo Z1 Pro में स्नैपड्रैगन 712 को दिए जाने को कंपनी द्वारा टीज किया गया था. साथ ही यहां Adreno 616 GPU भी दिया जाएगा. इसकी बैटरी 5,000mAh की होगी और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.

Vivo Z1 Pro में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. यहां 8 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स हो सकते हैं. इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसमें डेडीकेटेड गेम मोड भी देखने को मिल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement