
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo भारत में अपना अगला स्मार्टफोन 3 जुलाई को लॉन्च करेगी. कंपनी ने एक ऑफिशियल टीजर पोस्टर जारी किया है जिसमें लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी गई है. यह स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro होगा और कंपनी इसे अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसे खरीदा जा सकेगा, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर भी इसका टीजर आ चुका है.
भारत में Vivo के लिए ये दूसरा Z सिरीज का स्मार्टफोन होगा. इससे पहले कंपनी ने इस सिरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के ट्वीट के मुताबिक Vivo Z1 Pro को भारत में 3 जुलाई को पेश किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि Vivo Z11 PRO में Qualcomm Snapdragon 712 प्रॉसेसर दिया जाएगा और कंपनी इस प्रॉसेसर के साथ पहली बार स्मार्टफोन ला रही है.
Vivo के टीजर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. ये नया नहीं है और इस तरह के कैमरे पंचहोल डिस्प्ले के तौर पर लॉन्च होते रहे हैं. यह फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा.
कीमत की बात करें तो स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के आधार पर ये उम्मीद जताई जा सकती है कि ये मिड रेंज्ड स्मार्टफोन होगा. 20,000 रुपये के अंदर कीमत होगी तो इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स को टक्कर मिल सकती है.
इस स्मार्टफोन को गेमिंग के लिए भी बनाया गया है और इसके लिए इसमें कुछ फीचर्स भी दिए जाएंगे. ये स्मार्टफोन भारत में तीन मेमोरी और रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.