
Vivo Z1 Pro की भारत में आज फिर से सेल है. ग्राहक आज इस स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6GB तक रैम दिया गया है. साथ ही इसमें वीवो ने गेम मोड 5.0 और मल्टी टर्बो जैसे फीचर्स को भी उपलब्ध कराया है.
Vivo Z1 Pro की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है, ये कीमत इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है. इस फोन का एक टॉप वेरिएंट- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला भी है, जिसकी कीमत 17,990 रुपये है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लैक औप सॉनिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
सेल ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के साथ जियो की ओर से ग्राहकों को 6,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक मायजियो ऐप में 150 रुपये के 40 डिस्काउंट कूपन्स के तौर पर दिया जाएगा. इसके अलावा SBI बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
आपको बता दें इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसका मुकाबला भारत में Redmi Note 7 Pro और हाल ही में लॉन्च हुए Realme X स्मार्टफोन से है.
Vivo Z1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ Adreno 616 GPU और 6GB तक रैम मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16MP+8MP+2MP के तीन कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है, जहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.