
Vivo Z5 को बुधवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए CNY 1,598 (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है. वहीं 6GB + 128GB और 6GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: CNY 1,898 (लगभग 19,000 रुपये) और CNY 1,998 (लगभग 20,000 रुपये) रखी गई है.
ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑरोरा इल्यूजन, बंबू फॉरेस्ट नाइट और होलोग्राफिक इल्यूजन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. Vivo द्वारा Z5 की बिक्री चीन में ऑनलाइन तरीके से की जा रही है. फिलहाल टॉप वेरिएंट 8GB + 128GB की बिक्री नहीं की जा रही है. इसकी बिक्री 6 अगस्त से होगी.
Vivo Z5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन Funtouch OS 9.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें 6.38-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB और 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोज और वीडियोज के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी द्वारा दिया गया है. इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा (वाइड एंगल) और 2MP का थर्ड कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा मौजूद है. इसका अपर्चर f/2.0 है.
Vivo Z5 की इंटरनल मेमोरी 64GB और 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, OTG और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 22.5W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.