Advertisement

Vivo ने लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Z6 5G में Snapdragon 765G ुप्रोसेसर के साथ चार रियर कैमरे और 44W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है.

Vivo Z6 5G Vivo Z6 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने एक नया 5G स्मार्टफोन Vivo Z6 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में Android 10 बेस्ड Funtouch OS दिया गया है. Vivo Z6 5G में 6.57 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है और 90.74 की स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो है.

Advertisement

Vivo Z6 5G में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8GB रैम है. इसके टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - ये है दुनिया के सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड फोन की कीमत, जानिए फीचर्स

Vivo Z6 5G में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है, जबकि एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. यहां एक कैमरा डेप्थ सेंसिंग के लिए भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Vivo Z6 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ यहां 44W सुपर फ्लैश चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि सिर्फ 35 मिनट में इसे 0 से 70% तक चार्ज कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Tyoe C है.

Advertisement
Vivo Z6 5G की बिक्री फिलहाल चीन में होगी. इस स्मार्टफोन की कीमत चीन मे CNY 2,198 ( लगभग 22,000 रुपये) है. टॉप मॉडल की कीमत CNY 2598 (लगभग 26,000 रुपये) है. भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल ये साफ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement