Advertisement

Vodafone ने यहां के छात्रों के लिए पेश किया ये खास ऑफर

Vodafone ने हाल ही में 'वोडाफोन कैंपस सर्वाइवल किट' को छात्रों के लिए दिल्ली-एनसीआर, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड में लॉन्च किया था. आज कंपनी ने इस स्किम को कोलकाता क्षेत्र के छात्रों के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि इससे छात्र हर वक्त इंटरनेट सेवा का मजा ले सकेंगे.

वोडाफोन का स्पेशल ऑफर वोडाफोन का स्पेशल ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

Vodafone ने हाल ही में 'वोडाफोन कैंपस सर्वाइवल किट' को छात्रों के लिए दिल्ली-एनसीआर, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड में लॉन्च किया था. आज कंपनी ने इस स्किम को कोलकाता क्षेत्र के छात्रों के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि इससे छात्र हर वक्त इंटरनेट सेवा का मजा ले सकेंगे.

वोडाफोन ने कहा कि, वोडाफोन कैंपस सर्वाइवल किट युवा छात्रों के लिए एक अनोखा पैकेज है, जिसमें टेलीकॉम और लाइफस्टाइल के बेहतरीन डील्स मौजूद हैं. हर वोडाफोन कैंपस सर्वाइवल किट में एक्सक्लूसिव प्री-पेड सिम कार्ड, फूड के लिए स्पेशल वाउचर, लोकप्रिय ब्रांडों जैसे Lakme Salon, Pizza Hut, Abof, Printvenue, Cookie Man इत्यादि का बिवरेज एंड एंटरटेनमेंट ऑफर मिलेगा.

Advertisement

स्टूडेंट्स कैंपस सर्वाइवल किट के तहत 446 रुपये के पहले रिचार्ज में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1GB 4G डेटा मिलेगा. लेकिन केवल 4G डिवाइसेस में ही. इतना ही नहीं छात्रों को इसमें भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल भी कर सकेंगे.

साथ ही बता दें ओणम के खास मौके पर रिलायंस कम्यूनिकेशन ने एक खास 101 रुपये वाला ऑफर पेश किया है. इस प्लान का नाम 'शगुन ऑफर' रखा गया है. कंपनी ने इस प्लान में कॉल और डेटा दोनों का ऑफर पेश किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

आरकॉम का ये 101 रुपये वाला ऑफर प्री-पेड यूजर्स के लिए है. इस प्लान को रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 50 रुपये का टॉक टाइम दिया जाएगा साथ ही 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा भी. इसके अलावा वॉयस कॉल भी पूरी वैलिडिटी के दौरान 25 पैसे प्रतिमिनट की दर से चार्ज किए जाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement