Advertisement

Vodafone दे रहा है फ्री एक्स्ट्रा डेटा और कैशबैक, ऐसे उठाएं इसका फायदा

रिलायंस जियो और एयरटेल से टक्कर लेने के लिए Vodafone Idea अपने कस्टमर्स को रिवॉर्ड दे रही है. इस Reward Program के तहत यूजर्स को फ्री डेटा और कैशबैक दिया जाएगा. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने एक नए रिवॉर्ड प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसके तहत रीचार्ज कराने पर हर कस्टमर को रिवॉर्ड दिया जाएगा. जाहिर है रिलायंस जियो और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से टक्कर लेने के लिए कंपनी समय समय पर स्कीम लाती है. जिससे कि कस्टमर्स को बनाए रखा जा सके. इसे भी आप इसका ही एक हिस्सा समझ सकते हैं.

Advertisement

Vodafone Reward प्रोग्राम के तहत हर रीचार्ज पर एडिशनल टॉक टाइम, या बोनस कार्ड दिया जा सकता है. इसके अलावा कुछ एडिशनल फायदे भी यूजर्स को दिए जाएंगे. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स, कैशबैक, कॉलर ट्यून, एक्स्ट्रा डेटा मिल सकता है. खास बात ये है कि इस रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत कोई मिनिमम कीमत नहीं तय की गई है. यानी किसी भी तरह के रीचार्ज करा सकते हैं. इसके तहत डेटा और कॉल्स फ्री मिल सकते हैं.

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस Reward Program को यूज करने के लिए आपको *999# डायल करना होगा. यहां से आपको रिवॉर्ड के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके अलावा आप My Vodafone ऐप पर जा कर रिवॉर्ड क्लेम कर सकते हैं. आपको बता दें कि रीचार्ज के 72 घंटों के अंदर ही आपको रिवॉर्ड क्लेम करना होगा.  

Advertisement

गौरतलब है कि Airtel का भी इसी तरह का रिवॉर्ड प्रोग्राम है. AirtelThanks के तहत भी एयरटेल कस्टमर्स को ऑफर्स दिए जाते हैं. यहां भी कई तरह के फायदे हैं, जिनमें कॉन्टेंट्स के ऑफर भी शामिल हैं.

रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ समय तक कई ऑफर्स देने शुरू किए. हालांकि बाद में इनमें कटौती भी की गई. हालांकि बाद में कंपनियों ने पोस्टपेड प्लान में भी कुछ बदलाव किए, क्योंकि लोग प्रीपेड को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement