Advertisement

वोडाफोन का नया प्लान, 168 दिनों के लिए मिलेगा कॉल-डेटा-SMS

वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 597 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है. इसकी वैलिडिटी 168 दिनों की है. जानें क्या है पूरा प्लान.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

वोडाफोन इंडिया ने भारती एयरटेल और आइडिया से मुकाबले के बीच 597 रुपये का एक नया प्रीपेड पेश किया है. इस टैरिफ प्लान में वोडाफोन की ओर से 168 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. इससे पहले एयरटेल ने BSNL से मुकाबले में 597 रुपये का प्लान पेश किया था. अब वोडाफोन ने भी इसी राह को चुना है.

हालांकि इस प्लान की एक शर्त ये है कि रेगुलर स्मार्टफोन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इस प्लान की वैलिडिटी 112 दिनों की है वहीं फीचर फोन यूजर्स के लिए ये प्लान 168 दिनों के लिए वैलिड है. इस प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड लोकल, STD और नेशनल रोमिंग कॉल, 10GB 4G/3G डेटा और प्रतिदिन 100SMS 112 दिनों के लिए दिया जाएगा.

Advertisement

साथ ही आपको बता दें वोडाफोन के इस प्लान में कॉलिंग को लेकर प्रतिदिन 250 मिनट और प्रतिहफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी और पूरी वैलिडिटी के दौरान केवल 100 यूनीक नंबर्स पर ही कॉल किए जा सकेंगे. ध्यान रहे केवल फीचर फोन यूजर्स के लिए ही ये प्लान 168 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है. बाकी स्मार्टफोन ग्राहकों को 112 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही संतोष करना होगा.

इसके अलावा आपको बता दें वोडाफोन ने जियो और एयरटेल से मुकाबले के लिए हाल ही में 159 रुपये का एक नया प्लान पेश किया था. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ ज्यादा डेटा भी दिया जा रहा है. वोडाफोन के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 28GB 3G/4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दिया जा रहा है. कंपनी ने अपने 159 रुपये वाले प्लान को भारत के सभी 4G सर्किलों के लिए उपलब्ध कराया है. खास बात ये भी कि इस प्लान को केवल चुनिंदा यूजर्स तक ही सीमित नहीं रखा गया है.

Advertisement

159 रुपये वाले प्लान में 28GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100 SMS भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग में प्रतिदिन 250 रुपये और प्रति हफ्ते 1,000 मिनट की बाध्यता भी रखी गई है. साथ ही ध्यान रहे कि कंपनी कुछ सर्किलों में पूरे वैलिडिटी के दौरान 100 SMS ही दे रही है और कुछ सर्किलों में SMS का लाभ ग्राहकों को दिया भी नहीं जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement