Advertisement

फिर आया वोडाफोन का रमजान स्पेशल ऑफर, जानें इस बार क्या है

वोडाफोन इंडिया रमजान के महीने में फिर एक नया प्लान लेकर आया है. इस बार वाला प्लान पोस्टपेड है. कंपनी ने इस प्लान का नाम रमजान 786 रखा है. इसकी कीमत भी 786 रुपये ही है.

वोडाफोन का रमजान स्पेशल ऑफर वोडाफोन का रमजान स्पेशल ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

वोडाफोन इंडिया रमजान के महीने में फिर एक नया प्लान लेकर आया है. इस बार वाला प्लान पोस्टपेड है. कंपनी ने इस प्लान का नाम रमजान 786 रखा है. इसकी कीमत भी 786 रुपये ही है. वोडाफोन इस प्लान में 25GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है. कंपनी का ये ऑफर असम और नॉर्थ इस्ट क्षेत्र के लिए है.

इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा किसी भी नेटवर्क पर मिलेगी. इसकी वैलिडिटी एक महीने की है. ग्राहकों को इस प्लान के अंतर्गत रोमिंग में इनकमिंग फ्री भी मिलेगा. बता दें रमजान को ध्यान में रखकर कंपनी ने इससे पहले भी एक प्लान उतारा था.

Advertisement

इस रमजान स्पेशल पैक के साथ 2G यूजर्स *444*5# पर डायल करके 5 रुपये में अनलिमिटेड डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. वहीं 3G यूजर्स *444*19# पर डायल कर 19 रुपये में अनलिमिटेड डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. अनलिमिटेड डेटा के अलावा 2G यूजर्स 253 रुपये के अनलिमिटेड पैक के साथ अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और अनलिमिटेड डेटा का आनंद ले सकते हैं.

यूजर्स 345 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ 1GB डेटा का लाभ भी उठा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स 30 पैसे प्रति मिनट पर 90 दिनों के लिए लोकल और STD कॉल्स की लॉन्ग वैलिडिटी का आनंद ले सकते हैं. ये स्पेशल रमजान पैक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement