Advertisement

वोडाफोन 7 रुपये का ऑफर: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

कंपनी के मुताबिक 1 घंटे की अवधि पैक के ऐक्टिवेशन के समय से शुरू होगी. 3G/4G के अलावा 2G डेटा भी है जिसे ऐक्टिवेट करने के लिए 5 रुपये देने होंगे.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने एक नए ऑफर की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत 7 रुपये से है और खास बात यह है कि इसे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए ही है. इस SuperHour प्लान के तहत कस्टमर्स को घंटे भर के लिए ऑफर्स दिए जाएंगे.

कंपनी ने ऐसा प्लान सबसे पहले जनवरी में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने 16 और 21 रुपये के प्लान लॉन्च किए. अब वोडाफोन ने SuperHour प्लान में 7 रुपये का पैक जोड़ा है.

Advertisement

21 रुपये के SuperHour प्लान में 1 घंटे के लिए वोडाफोन से वोडाफोन लोकल अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.

16 रुपये के SuperHour पैक में 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 3G/4G डेटा मिलता है.

7  रुपये के प्लान के तहत कंपनी कस्टमर्स को एक घंटे के लिए वोडाफोन से वोडाफोन अनलिमिटेड कॉलिंग देगी.

कंपनी के मुताबिक 1 घंटे की अवधि पैक के ऐक्टिवेशन के समय से शुरू होगी. 3G/4G के अलावा 2G डेटा भी है जिसे ऐक्टिवेट करने के लिए 5 रुपये देने होंगे.

ऐसे ऐक्टिवेट करें प्लान

वोडाफोन के SuperHour ऐक्टिवेट करने के लिए वोडाफोन ऐप पर जाना होगा. ऐप में SuperHour ऑप्शन मिलेगा जहां क्लिक कर सकते हैं. यहां प्लान की लिस्ट मिलेगी जिसमें  से एक चुन कर सेलेक्ट कर सकते हैं. 

कोड के जरिए भी इसे ऐक्टिवेट किया जा सकता है. इसके लिए *444# डायल करना होगा और यहां से प्लान चुन सकते हैं. 

Advertisement

ऐसे ही SuperNight, SuperDay और SuperWeek प्लान हैं जिनमें अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिलती है. सुपर नाइट प्लान के तहत रात के 1 बजे से लेकर 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. सुपर डे प्लान में 100 एमबी डेटा 24घंटों तक के लिए दिया जाता है जबकि सुपरवीक मे 250एमबी डेटा 7 दिनों के लिए मिलता है.   

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement