
Vodafone द्वारा चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स में सीमित समय के लिए डबल डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है. रिलायंस जियो ने अपनी एंट्री के बाद से अब तक ग्राहकों के लिए प्रीपेड सेगमेंट में केवल एक ही नकारात्मक कदम उठाया है और वो है हाल ही में पेश किए गए IUC टॉप अप वाउचर्स.
जियो के इस कदम के बाद से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के लिए जियो से आगे बढ़ने का रास्ता खुल गया है, क्योंकि ये टेलीकॉम कंपनियां दूसरे नेटवर्क में कॉल करने के लिए ग्राहकों से एडिशनल चार्ज नहीं ले रही हैं. अब वोडाफोन द्वारा 199 रुपये और 399 रुपये वाले पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स में डबल डेटा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
वोडाफोन ने इसका टीजर 'अनलिमिटेड मीन्स अनलिमिटेड विद नाउ डबल डेटा' लिखकर जारी किया है. यानी वोडाफोन ने इसे जियो को ट्रोल करते हुए लिखा है. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल आइडिया द्वारा ऐसा कोई ऑफर पेश नहीं किया गया है और वोडाफोन का ऑफर केवल 199 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान तक ही सीमित है.
डबल डेटा ऑफर के तहत वोडाफोन द्वारा 199 रुपये वाले एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान में 84GB डेटा दिया जा रहा है. वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पहले अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100SMS और रोज 1.5GB डेटा दिया जाता था. हालांकि अब से इस प्लान में रोज 3GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान दिया जाएगा. यानी ग्राहकों को कुल 84GB डेटा का फायदा मिलेगा.
वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा दिया जाता था. हालांकि अब से इस पीरियड के दौरान ग्राहकों को इस प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. यानी ग्राहकों को कुल 168GB डेटा इस प्लान में मिलेगा. साथ ही 399 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS का भी लाभ दिया जाता है.
वोडाफोन के इन दोनों प्रीपेड प्लान्स में वोडाफोन प्ले कंटेंट का फी ऐक्सेस भी दिया जाता है. ये ऐक्सेस मोबाइल ऐप और मोबाइल वेबसाइट दोनों पर ही दिया जाता है. यानी 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की अवधि के दौरान 84GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा. ध्यान रहे वोडाफोन का ये ऑफर सीमित समय के लिए पेश किया गया है. फिलहाल इस ऑफर का फायदा आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना, चेन्नई, कर्नाटक, केरल और मुंबई सर्किल के लिए ग्राहक उठा सकते हैं.