Advertisement

Jio इफेक्ट: वोडाफोन दे रहा है 6 रुपये में अनलिमिटेड 3G/4G डेटा

वोडाफोन इंडिया ने एक नया ऑफर पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को 29 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड (3G/4G) डेटा दिया जाएगा.

वोडाफोन का स्पेशल ऑफर वोडाफोन का स्पेशल ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

रिलायंस जियो की बढ़ती ग्राहक संख्या से बाकी टेलीकॉम कंपनियों पर काफी दबाव है, इसके चलते मुख्य टेलीकॉम कंपनियां रोज-रोज नए ऑफर लॉन्च करती रहती हैं. इसी बीच वोडाफोन इंडिया ने एक नया ऑफर पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को 29 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड (3G/4G) डेटा दिया जाएगा. शर्त ये रहेगी कि इस डेटा का इस्तेमाल केवल रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक ही किया जा सकेगा. ग्राहक अपने सर्कल और डिवाइस के हिसाब से डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Advertisement

ये ऑफर केवल प्री-पेड कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है. वोडाफोन इस सुपरनाइट रिचार्ज पैक में 6 रुपये से कम में भी प्रति घंटे अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध करा रही है. वहीं अगर इसकी जियो से तुलना की जाए तो कंपनी 10 रुपये प्रतिदन के हिसाब से 1GB डेटा उपलब्ध कराती है.

सुपरनाइट पैक के अलावा वोडाफोन ने एक सुपरनाइट ऑवर की भी घोषणा की है, जिसमें यूजर्स प्रति घंटे के हिसाब से 6 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड 3G/4G दिया जाएगा. इसे एक पुरे दिन में 5 बार ही खरीदा जा सकता है. यानी की आप बैक टू बैक 5 बार भी चाहें तो खरीद सकते हैं.

इन दोनों प्लान को दिन में किसी भी वक्त खरीदा जा सकता है लेकिन ये शुरू रात को 1 बजे से ही होगा. पैक एक्टिवेट करने के लिए *444*4# USSD कोड डायल करना होगा या इसे डिजिटल चैनल और रिटेल चैनल्स से भी खरीदा जा सकता है. हालांकि वोडाफोन का कहना है कि प्राइस सर्कल के हिसाब से बदले जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement