Advertisement

वोडाफोन ने फिर से सस्ती कीं डेटा की कीमतें, लॉन्च किया नया 4जी प्लान

वोडाफोन ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने की तैयारी की है. अब कंपनी नए 4जी कस्टमर्स को 1जीबी 4जी डेटा की कीमत में 10 जीबी डेटा देगी. यानी 25 रुपये में 1जीबी डेटा.

वोडाफोन ने कम कीं 4जी डेटा की कीमतें वोडाफोन ने कम कीं 4जी डेटा की कीमतें
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन इंडिया ने रिलायंस जियो के सस्ते 4जी प्लान को टक्कर देने के लिए फिर से अपने 4G डेटा की कीमतें कम की हैं. इस बार कंपनी ने नए 4G प्रीपेड कस्टमर्स के लिए डेटा ऑफर लॉन्च किया है. वोडाफोन ने कहा है कि इस प्लान के तहत नए 4G हैंडसेट वाले कस्टमर्स को 1GB डेटा की कीमत में 10GB डेटा मिलेगा.

Advertisement

वोडाफोन सुपरनेट कस्टमर्स अब 1GB के लिए पैसा देंगे तो उन्हें 9GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. यानी कोई कस्टमर नया 4जी हैंडसेट खरीदता है और वोडाफोन का डेटा पैक लेगा तो वो 10जीबी डेटा यूज कर पाएगा.

वोडाफोन का यह ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए है जो नए 4G कस्टमर्स हैं और उन्होंने नया हैंडसेट लिया है जिसमें 4G LTE सपोर्ट दिया गया है. कंपनी 90 दिनों के लिए 10GB डेटा देगी, लेकिन आपको पैसा 1जीबी का ही देना होगा. फिलहाल फोडाफोन 1GB डेटा के लिए 250 रुपये लेती है. ऐसे में नए 4जी यूजर्स को 1GB के लिए सिर्फ 25 रुपये ही पड़े जो रिलायंस जियो से भी सस्ता है.

वोडाफोन ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि नया 4G स्मार्टफोन का मतलब जिस कस्टमर ने पिछले छह महीने से उसमें वोडाफोन नेटवर्क का यूज नहीं किया है.

Advertisement

हाल ही में कंपनी ने मुंबई सर्कल के लिए 4जी की कीमतें कम की हैं

मुंबई के नए डेटा प्लान के तहत अब 2GB 3G या 4G डेटा 350 रुपये में मिलेगा . इससे पहले इस पैक की कीमत 450 रुपये थी. इसके अलावा 3GB 3G या 4G पैक पहले 650 रुपये का मिलता था जो अब आपको 450 रुपये में मिलेगा.

5GB 3G/4G डेटा पहले 850 रुपये का मिलता था जो अब 650 रुपये में मिलेगा . जबकि 6GB 4G/3G डेटा पैक की कीमत अब 750 रुपये और 7GB डेटा 850 रुपये में मिलेगा. 10GB डेटा के लिए आपको 999 रुपये देनेरि होंगे, 15GB के लिए 1,499 रुपये और 20GB के लिए 1,999 रुपये देने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement