Advertisement

Jio की टक्कर में Vodafone के दो नए प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

Vodafone के दो नए रिफ्रेश्ड प्रीपेड प्लान्स आए हैं. इन प्लान में कॉलिंग पर ध्यान दिया गया है. डेटा भी है, लेकिन दूसरे प्लान के मुकाबले कम है. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने दो नए प्लान की शुरुआत की है. आईडिया के साथ मर्जर के बाद कंपनी एयरटेल और रिलायंस जियो से मुकाबले करने को तैयार है. कुछ नए ऑफर्स के साथ कंपनी नए प्लान पर भी काम कर रही है. इसी के तहत 205 और 225 रुपये के प्लान की शुरुआत की गई है.  

Vodafone के ये दोनों प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग वाले हैं. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक 250 रुपये के अंदर के ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए ही हैं. 205 रुपये के प्रीपे प्लान बोनस की तरह है. यानी इस प्लान में टॉक टाइम नहीं दिया गया है. लेकिन इसमें डेटा और कॉल्स मिलेंगे. इस प्लान में 2GB डेटा है और कस्टमर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी. इसके साथ ही रोमिंग भी फ्री है.

Advertisement

205 रुपये के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 35 दिन की होगी. इस प्लान में टोटल 600 फ्री मैसेज हैं. इसके साथ कस्टमर्स को Vodafone Play ऐप पर फ्री लाइव टीवी और मूवीज के भी ऑफर्स मिलेंगे.

वोडाफोन के दूसरे पैक की बात करें तो ये 225 रुपये का है. इस प्रीपेड पैक के तहत कस्टमर्स को 48 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. बेनिफिट्स की बात करें तो यहां  भी आपको कोई टॉक टाइम नहीं मिलता है. लेकिन इसमें फ्री लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ रोमिंग भी है. इस पैक में 4GB डेटा है. ये डेटा पूरे 48 दिन के लिए है. इस पैक मे कस्टमर्स को 600 एसएमएस मिलेंगे. इसके साथ ही वोडाफोन प्ले ऐप के जरिए कस्टमर्स लाइव टीवी और मूवीज देख सकते हैं.

इन दोनों पैक से कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग करने वाले यूजर्स को टार्गेट कर रही है. क्योंकि इनमें आपको डेटा कम ही मिलता है. इस तरह के प्लान में आम तौर पर डेटा ज्यादा मिलता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement