Advertisement

Vodafone: 159 रुपये में रोज 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल, जानें वैलिडिटी

वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 159 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है. जानें क्या है पूरा ऑफर.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

वोडाफोन और आइडिया जैसी दो बड़ी कंपनियों के एक हो जाने के बाद भी इनकी ओर से कोई ऐसा प्लान निकलकर नहीं आया है, जिससे Jio की बादशाहत खत्म हो सके. हालांकि अब वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया 159 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान का मुकाबला एयरटेल और जियो के 149 रुपये वाले प्लान से रहेगा.

Advertisement

एयरटेल की तरह ही वोडाफोन भी अपने इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा दे रहा है. यानी ग्राहकों को इसमें कुल 28GB डेटा मिलेगा. डेटा के अलावा ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS और पूरी वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा भी मिलेगा. दूसरी तरफ जियो की बात करें तो कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही प्रतिदिन 1.5GB डेटा मुहैया कराती है. आपको बता दें वोडाफोन का ये नया प्लान केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही वैलिड है.

वोडाफोन के इस नए प्लान की विस्तार से बात करें तो इसमें दिए जा रहे अनलिमिटेड कॉलिंग में प्रतिदिन 250 मिनट और प्रतिहफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी. साथ ही यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान 100 से ज्यादा यूनिक नंबरों में कॉल करने की अनुमति नहीं होगी. दूसरी तरफ SMS की बात करें तो ये सभी सर्किलों में समान नहीं है. यानी कुछ सर्किलों में प्रतिदिन 100SMS दिया जाएगा तो कहीं पूरी वैलिडिटी के दौरान केवल 100SMS ही मिलेगा.

Advertisement

ध्यान रहे 28 दिनों की वैलिडिटी वाला वोडाफोन का ये प्लान वोडाफोन के सारे 4G सर्किलों में चुनिंदा यूजर्स के लिए ही वैलिड होगा. वोडाफोन की तुलना एयरटेल के प्लान से करें तो सारी खूबियां लगभग एक जैसी हैं. कुछ अंतरों की बात करें तो अनलिमिटेड कॉलिंग को लेकर यहां कोई बाध्यता नहीं है. साथ ही कंपनी अपने कुछ यूजर्स को पूरी वैलिडिटी को दौरान केवल 1GB डेटा ही मुहैया करा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement