Advertisement

माइक्रोमैक्स के इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर वोडाफोन दे रहा है 2,200 रुपये का कैशबैक

इस कैशबैक ऑफर के लिए वोडाफोन के पुराने और नए कस्टमर्स योग्य हैं. यह ऑफर खास तौर पर माइक्रोमैक्स के नए Bharat 2 Plus, Bharat 3, Bharat 4 और Canvas 1 के लिए लाया गया है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नया कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है. इसके लिए माइक्रोमैक्स से पार्टनर्शिप की गई है. इसलिए माइक्रोमैक्स के सस्ते 4G स्मार्टफोन खरीदने पर कस्टमर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. कंपनी का कहना है कि ये ऑफर 4G स्मार्टफोन कस्टमर्स बढ़ाने के मकसद से पेश किया गया है.

इस कैशबैक ऑफर के लिए वोडाफोन के पुराने और नए कस्टमर्स योग्य हैं. यह ऑफर खास तौर पर माइक्रोमैक्स के नए Bharat 2 Plus, Bharat 3, Bharat 4 और Canvas 1 के लिए लाया गया है.

Advertisement

ऐसे पाएं इस ऑफर का लाभ

इस ऑफर के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा.  कस्टमर्स को 36 महीनों तक कम से कम 150 रुपये का रिचार्ज करना होगा. यानी इस ऑफर को पाने केलिए आपको 36 महीनो में 5,400 रुपये देने हैं. पहले 18 महीने में कस्टमर को 1,300 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि अगले 18 महीने के बाद 1,300 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. यानी टोटल कैशबैक 2,200 रुपये का हुआ जो वोडाफोन के M-Pesa वॉलेट में आएगा.

इस ऑफर के बारे वोडाफोन कंज्यूमर बिजनेस के असोशिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा है, ‘ये स्कीम वोडाफोन सुपरनेट 4G के लिए तैयार की गई है. हाल ही में हमने माइक्रोमैक्स के साथ पार्टनर्शिप की है जिसके तहत 999 रुपये (इफेक्टिव) में  स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. हम इस कैशबैक के जरिए कस्टमर्स को माइक्रोमैक्स 4G स्मार्टफोन खरीदने वाले को कैशबैक ऑफर दे रहे हैं’

Advertisement

गौरतलब है कि 2,200 रुपये के कैशबैक के बाद Bharat 2 Plus की इफेक्टिव कीमत 1,549 रुपये हो गई है. इसकी असल कीमत 3,749 रुपये. Bharat 3 की इफेक्टिव कीमत अब 2299 रुपये हो गई जबकि Bharat 4 की इफेक्टिव कीमत 2,799 रुपये हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement