Advertisement

Xiaomi की टक्कर में Vu Premium Android TV लॉन्च, कीमत और फीचर्स

Xiaomi के टीवी भारत में काफी पॉपुलर हुए हैं और इसकी वजह साफ है, कीमत आक्रामक, अच्छा डिजाइन और फीचर पैक्ट पैकेज.

Vu Smart TV Vu Smart TV
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

स्वदेशी कंपनी Vu ने चीनी कंपनी Xiaomi के स्मार्ट टीवी को टक्कर देने के लिए भारत में नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. 43 इंच का 4K Vu TV को कंपनी ने 30,999 रुपये में पेश कर दिया है. आपको बता दें कि भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में एक तरह से Xiaomi कब्जा करने की ओर है.

Vu Premium Android 4K TV 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल में उपलब्ध है. 43 इंच का मॉडल 30,999 रुपये में मिलता है, जबकि 50 इंच मॉडल 36,999 रुपये का है. 55 इंच मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है जबकि टॉप मॉडल  66 इंच की कीमत 64,999 रुपये है. सभी वेरिएंट फ्लिपकार्ट और वीयू की वेबसाइट पर मिलेंगे.

Advertisement

लॉन्च के दौरान कंपनी के सीईओ डेविटा सरफ ने कहा है, ‘ये कंपनी बेहतरनी इनोवेनशन और टेक्नॉलजी के जरिए वीडियो व्यूइंग एक्सपीरिएंस को एक लेवल पर ले जाना चाहती है. प्रीमियम एंड्रॉयड 4K टीवी रेंज भी इसी के लिए है’

Xiaomi Mi TV की तरह ही Vu TV में भी ऐक्टिव वॉयस रिमोट दिया गया है और यहां एक डेडिकेटेड बटन भी दिया गया है. यहां से गूगल असिस्टेंट भी डायरेक्ट ऐक्सेस कर सकते हैं. यह टीवी भारत में सीधे तौर पर सैमसंग के NU6100 को टक्कर देगी.

इस टीवी में यूट्यूब, गूगल प्ले और गूगल ऐसिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. इस टीवी का रिजोलुशन  3840x2160 pixels है और यह Android 8.0 Oreo पर चलता है.  कंपनी के मुताबिक बेहतर साउंड आउटपुट के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो ट्यूनिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement

गूगल प्ले स्टोर के सपोर्ट से आप इस टीवी में ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड ऑप्शन हैं. एचडीएमआई और यूएसबी सपोर्ट है जिससे आप एक्सटर्नल डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement