Advertisement

WhatsApp की तलाश पूरी, भारत के पहले कंट्री हेड बने अभिजीत बोस

वॉट्सऐप को भारत में कंट्री हेड तो मिल गया है. लेकिन क्या इससे भारत सरकार की जो मांग है वो पूरी होगी ये देखना दिलचस्प होगा.

अभिजीत बोस (फाइल फोटो) अभिजीत बोस (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉट्सऐप ने भारत में कंट्री हेड के तौर पर अभिजीत बोस को नियुक्त किया है.  अभिजीत भारत के पहले वॉट्सऐप हेड होंगे. भारत सरकार ने वॉट्सऐप से कुछ मांग की थी जिसमें कंट्री हेड की नियुक्ती शामिल थी.

अभिजीत अगले साल की शुरुआत से वॉट्सऐप ज्वॉइन कर लेंगे. वॉट्सऐप ने एक स्टेटमेंट मे कहा है कि बोस कैलिफोर्निया के बाहर पहले कंट्री हेड होंगे और वो गुरूग्राम में काम करेंगे.

Advertisement

वॉट्सऐप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैट ने कहा है, ‘वॉट्सऐप भारत को लेकर कमिटेड है. हम लगातार ऐसे प्रोडक्ट्स बनाएंगे जो भारत की तेजी से बढ़ती हुई डिजिटल इकॉनमी में लोगों को कनेक्ट कर सके’

वॉट्सऐप के बयान के मुताबिक एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर बोस को पता है कि मीनिंगफुल पार्टनर्शिप कैसे की जाती है जो देश भर में बिजनेस करे.

भारत में पिछले कुछ महीनों से वॉट्सऐप को लेकर लगातार चर्चा रही है. फेक न्यूज और अफवाह इसकी सबसे बड़ी वजह है. भारत सरकार की मांग रही है कि कंपनी वॉट्सऐप से सेंड किए गए फेक मैसेज का ऑरिजिन पता लगाए. हालांकि प्राइवेसी का हवाला देते हुए कंपनी ने ऐसा करने से पहले ही मना किया है.

2011 में अभिजीत बोस ने Ezetap की शुरुआत की और वो कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर के तौर पर काम कर रहे थे. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement