Advertisement

अपने WhatsApp को करें अपडेट, रिसर्चर्स ने ढूंढी ये बड़ी खामी

WhatsApp ने इस खामी को ठीक कर लिया है और इसका पैच जारी कर दिया है. अगर आपने वॉट्सऐप अपडेट नहीं किया है तो तुरंत अपडेट करें. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

भारत में WhatsApp सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. दुनिया भर में इस चैट ऐप के 1.5 अरब से भी ज्याद ऐक्टिव यूजर्स हैं. वॉट्सऐप की एक खामी की वजह से करोड़ों लोगों का डेटा रिस्क पर होता है. एक नई खामी वॉट्सऐप में मिली है जिसकी वजह से ग्रुप्स डिलीट कर हो रहे हैं और आपको और भी परेशानी हो सकती है.

Advertisement

सिक्योरिटी फर्म Check Point रिसर्च के मुताबिक ये बग अगस्त में ढूंढा गया था.  इस बग की वजह से वॉट्सऐप क्रैश होने की समस्या थी. मोबाइल से वॉट्सऐप हटाने के बाद भी इंस्टॉल करने पर ये समस्या बनी रही.

चेक प्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक वॉट्सऐप की इस खामी का फा यदा उठा कर अटैकर WhatsApp ग्रुप्स को प्रभावित कर सकते हैं. इतना ही नहीं ग्रुप के दूसरे मेंबर्स को भी इस बग से नुकसान पहुंचाया जा सकता है.

चेक प्वॉइंट रिसर्च ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि ये बग तब ऐक्टिवेट होता है जब अटैकर टार्गेट ग्रुप में मेंबर के तौर पर जुड़ता है. मेंबर के तौर पर जुड़ने के बाद उस ग्रुप के दूसरे यूजर्स को भी प्रभावित किया जा सकता है. एक बार टार्गेट ग्रुप का मेंबर बनने के बाद अटैकर वॉट्सऐप वेब और डिबगिंग टूल को यूज करते हुए सभी ग्रुप मेंबर्स का वॉट्सऐप क्रैश लूप करा सकता है.

Advertisement

WhatsApp ने इस बग को पैच कर दिया है यानी अब ये समस्या नहीं है.  लेकिन फिर भी अगर आपने अपना WhatsApp अपडेट नहीं किया है तो अपडेट करना जरूरी है. WhatsApp के एक स्टेटमेंट में कहा गया है, 'हमने इस इश्यू को मिड सितंबर में ठीक कर लिया है. हाल ही में हमने अनचाहे लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड होने से बचने के लिए कंट्रोल लाया है'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement