
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों डार्क मोड पर तेजी से काम कर रहा है. Android और iOS के बाद अब ये डार्क मोड WhatsApp Web और WhatsApp Desktop के लिए भी आने वाला है.
हालांकि अब भी iOS और एंड्रॉयड के लिए फाइनल बिल्ड में डार्क मोड नहीं दिया गया है और अब भी इसकी टेस्टिंग चल रही है.
अब तक वॉट्सऐप के डेस्क्टॉप ऐप और WhatsApp Web के लिए डार्क मोड का सपोर्ट नहीं दिया गया था. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी WhatsApp Web और डेस्क्टॉप ऐप के लिए डार्क मोड की टेस्टिंग कर रहा है.
Wabetainfo पोर्टल ने एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है जिसमें WhatsApp के डेस्क्टॉप ऐप में डार्क मोड देखा जा सकता है. ये डार्क मोड तो है, लेकिन अब वॉट्सऐप का डार्क मोड पूरी तरह से ब्लैक नहीं है.
यह भी पढ़ें - Xiaomi का Mi Dual Driver इयरफोन्स लॉन्च, कीमत 799 रुपये
आम तौर पर OLED स्क्रीन पर डार्क मोड पूरी तरह ब्लैक दिखता है, लेकिन यहां डार्क है. हालांकि अब भी ये टेस्टिंग के फेज में है, इसलिए ये कहा जाना मुश्किल है कि कंपनी जब फाइल बिल्ड लाएगी तो उसमें किस तरह के बदलाव किए जाएंगे.
WhatsApp Web और WhatsApp डेस्क्टॉप ऐप में दिया जाने वाला ये डार्क मोड अब तक पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है. आने वाले कुछ समय में इसका पब्लिक बीटा जारी किया जा सकता है.