Advertisement

WhatsApp में भी आया फेसबुक जैसा डेटा डाउनलोड का फीचर, ऐसे करें रिक्वेस्ट

वॉट्सऐप से अपना डेटा रिक्वेस्ट करने पर यूजर्स को उनके अकाउंट से जुड़ी जानकारियों सहति फोटोज, प्रोफाइल फोटोज, कॉन्टैक्ट्स, ग्रुप नेम जैसी जानकारियां मिलेंगी. दिलचस्प ये है कि यूरोपियन डेटा प्राइवेसी रूल की वजह से आने वाला यह फीचर सिर्फ यूरोपियन देशों में ही नहीं बल्कि दुनिय भर में लागू हो रहा है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में एक नया ऑप्शन जुड़ गया है. कुछ इसी तरह का ऑप्शन पहले से फेसबुक में है, कुछ ही दिन पहले इंस्टाग्राम में आया है और कंपनी के वादे के मुताबिक अब ये वॉट्सऐप के लिए भी आ गया है.

वॉट्सऐप ने यह ऑप्शन ऐसे ही नहीं दिया है, बल्कि यूरोपियन डेटा प्राइवेसी रूल की वजह से दिया है जो 25 मई से वहां लागू हो रहा है. इसके अलावा कैंब्रिज अनालिटिका डेटा चोरी स्कैंडल की वजह से कंपनी पहले से ही सवालों के घेरे में बनी हुई है.  

Advertisement

दरअसल व्हाट्सऐप में अब आप अपना डेटा डाउनलोड कर सकेंगे. वॉट्सऐप से आप वो सभी डेटा डाउनलोड कर सकते हैं जो वो कलेक्ट करता है.

वॉट्सऐप से अपना डेटा रिक्वेस्ट करने पर यूजर्स को उनके अकाउंट से जुड़ी जानकारियों सहति फोटोज, प्रोफाइल फोटोज, कॉन्टैक्ट्स, ग्रुप नेम जैसी जानकारियां मिलेंगी. दिलचस्प ये है कि यूरोपियन डेटा प्राइवेसी रूल की वजह से आने वाला यह फीचर सिर्फ यूरोपियन देशों में ही नहीं बल्कि दुनिय भर में लागू हो रहा है.

किस तरह का डेटा देख पाएंगे? क्या चैट्स भी होंगे?

डेटा डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन चैट हिस्ट्री के लिए आपको चैट बैकअप एनेबल करना होगा . यह ऑप्शन पहले से ही उपलब्ध है. यानी फेसबुक जैसा नहीं है और इसमें फर्क है.

वॉट्सऐप डेटा के लिए कैसे करें रिक्वेस्ट

पहले आपको वॉट्सऐप अपडेट करना है. अब सेटिंग्स में जा कर अकाउंट पर टैप करें. यहां आपको रिक्वेस्ट अकाउंट इनफो दिखेगा. क्लिक करते ही आपको रिक्वेस्ट सेंट दिखेगा.

Advertisement

डेटा रिक्वेस्ट के बाद आप वॉट्सऐप में इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप का सहारा लेना होगा और सबसे पहले रिपोर्ट को एक्सपोर्ट करना होगा. आप चाहें तो इसे ईमेल कर सकते हैं यह ZIP फाइल होती है और आपकी जानकारियां HTML फाइल्स में होती हैं.

रिपोर्ट रिक्वेस्ट करने के बाद आपको तीन दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है. रिपोर्ट तैयार होते ही आपको नोटिफिकेशन दिया जाएगा कि डेटा डाउनलोड कर सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement