Advertisement

नहीं! WhatsApp के लिए पैसे नहीं लगेंगे, फेक मैसेज के चक्कर में न पड़ें

WhatsApp पर एक फेक message तेजी से फॉर्वर्ड किया जा रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि अगर इस मैसेज को सेंड नहीं करेंगे तो आपसे पैसे लिए जाएंगे. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

Facebook, WhatsApp, Instagram और Messenger कल 9 घंटे तक डाउन रहे. सर्विस पूरी तरह बाधित नहीं थी, बल्कि लोग इसे यूज कर पा रहे थे. हालांकि समस्या फोटोज में थी और लोग फोटोज औपन या सेंड नहीं कर पा रहे थे. इसी की आड़ में कुछ लोग WhatsApp पर एक फर्जी WhatsApp Message भी फॉर्वर्ड करने लेग. इस लंबे और फर्जी मैसेज में लिखा है कि केंद्र सरकार का आदेश के मुताबिक WhatsApp यूज करने के पैसे लगेंगे.

Advertisement

ये मैसेज सरासर फर्जी है और इसका कोई आधार नहीं है. इसमें लिखा है कि अगर इस मैसेज को अगर अपनी पूरी वॉट्सऐप लिस्ट में नहीं फॉर्वर्ड किया तो 48 घंटे में आपको वॉट्सऐप अकाउंट को इनवैलिड मान लिया जाएगा.  इसके बाद अगर फिर से वॉट्सऐप को री ऐक्टिवेट करने की कोशिश करेंगे तो हर महीने आपसे 499 रुपये लिए जाएंगे.

इस फर्जी WhatsApp मैसेज में बड़ी चालाकी से ये भी लिखा गया है कि वॉट्सऐप पर फोटो लोड होने में समस्या हो रही है और इसे ठीक करने की पूरी कोशिश की जा रही है. खास बात ये है कि इस फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि ये मैसेज WhasApp की तरफ से नहीं, बल्कि Team Modi की तरफ से भेजा जा रहा है.

आप इस तरह के मैसेज को कतई फॉर्वर्ड न करें क्योंकि ये फेक हैं और इसका कोई आधार नहीं है. WhatsApp किसी भी तरह के कोई पैसे नहीं लेता है और न ही कंपनी ने कभी अपने इतिहास में इस तरह के मैसेज को फॉर्वर्ड करने के लिए कहा है. WhatsApp में समस्या आ रही थी और इसे ठीक कर लिया गया है. कभी भी इस तरह के मैसेज को फॉर्वर्ड न करें और जिसने आपको ऐसे मैसेज भेजे हैं उसे बताएं कि WhatsApp की तरफ से इस तरह के मैसेज कभी नहीं सर्कुलेट किए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement