Advertisement

WhatsApp में मिलेगा फेसबुक एकाउंट ऐड करने का ऑप्शन, मैसेज होंगे ज्यादा सिक्योर

व्हाट्सएप में जल्द ही फेसबुक लिंक करने का ऑप्शन मिल सकता है. वहीं सेफ मैसेजिंग के लिए कंपनी जल्द ही एंड टु एंड एन्क्रिप्शन भी शुरू करने की तैयारी में है.

एंड्रॉयड डेवलपर ने गूगल प्लस पर शेयर किया व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट एंड्रॉयड डेवलपर ने गूगल प्लस पर शेयर किया व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

डेटा शेयरिंग के लिए व्हाट्सएप जल्दी ही फेसबुक को लिंक करने का ऑप्शन दे सकता है. व्हाट्सएप के लीक स्क्रीन शॉट में ये ऑप्शन दिख रहा है. हालांकि इससे यूजर्स को क्या फायदा होगा, फिलहाल यह साफ नहीं है.

इस फीचर के जरिए व्हाट्एसप से यूजर डेटा कलेक्ट करके फेसबुक यूजर्स को कस्ट्माइज ऐड दे सकता है. हाल ही में व्हाट्सएप ने एप से सब्सक्रिप्शन फी खत्म करने का ऐलान किया है. यानी अब व्हाट्सएप के लिए कभी कोई चार्ज नहीं देना होगा.

Advertisement

एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की हो सकती है शुरुआत
फेसबुक के साथ डेटा शेयरिंग के अलावा व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर की शुरुआत करने की तैयारी में है, जिसके तहत यूजर्स को यह बताया जाएगा कि उन्होंने जो मैसेज भेजा है वो एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड है या नहीं. एंड टु एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम के तहत सिर्फ सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर या मैसेजिंग कंपनी यूजर्स के मैसेज को नहीं पढ़ सकेंगे.

पिछले महीने व्हाट्सएप के को फाउंडर ने एंड टु एंड एन्क्रिप्शन को लागू करने के मुद्दे पर कहा था कि कुछ महीने के बाद इसके बारे में ज्यादा डिटेल में बात कर सकते हैं.

गूगल प्लस पर जावा डेवलपर जेवियर सैंटस ने व्हाट्सएप का कथित स्क्रीन शॉट पोस्ट किया है. इसमें व्हाट्सएप कॉल और मैसेज पर एंड टु एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम ऑप्शन एनेबल करने का ऑप्शन दिया गया है जिसे यूजर सेटिंग्स से एनेबल कर सकता है.

Advertisement

गौरतलब है इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम एंड टु एंड एन्क्रिप्शन का यूज करता है जिससे मैसेजिंग सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी भी यूजर्स की चैट नहीं पढ़ सकती. व्हाट्सएप के मैसेज और कॉल भी एन्क्रिप्टेड होते हैं पर इनमें एंड टु एंड जैसी एन्क्रिप्शन नहीं होती.

इस स्क्रीनशॉट में फेसबुक के साथ अकाउंट इन्फो शेयर करने का भी ऑप्शन दिख रहा है. इस ऑप्शन के तहत फेसबुक के साथ शेयर करके फेसबुक को और बेहतर बनाया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement