Advertisement

WhatsApp में जुड़े कुछ फायदेमंद फीचर्स, पढ़ें इनके बारे में

WhatsApp के नए फीचर्स जल्द ही आपको देखने को मिलेंगे, क्योंकि अपडेट भी आने वाला है. इसमें वॉयस मैसेज से जुड़े कुछ खास फीचर्स हैं और फोटो एल्बम फीचर में भी इंप्रूवमेंट है. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में वॉयस मैसेज को लेकर एक नया फीचर जारी किया है. इसके तहत अलग अलग वॉयस मैसेज को सुनने के लिए आपको सभी वॉयस मैसेज पर टैप करने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि ये बीटा वर्जन में है. WhatsApp के फाइनल बिल्ड अपडेट में इसके साथ कुछ नए फीचर्स भी आ रहे हैं.

WhatsApp के आने वाले अपडेट में ऐल्बम इंप्रूवमेंट का फीचर दिया गया है. कुछ समय पहले ही एक अपडेट आया है  जिसके तहत WhatsApp एक साथ भेजे गए कई फोटोज को एक सिंगल एल्बम में ग्रुप कर देता है. हालांकि यहां इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दिखती है, लेकिन यहां फाइल साइज देख सकते हैं.

Advertisement

अब नए अपडेट के तहत WhatsApp में ऐल्बम में कितनी फोटोज हैं इसकी जानकारी भी दिखेगी जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. यहां टोटल नंबर और फाइल साइज भी दिखेगी. आपको बता दें कि ये फीचर WhatsApp के iOS वर्जन 2.16.60.26 में हैं.

WhatsApp ने प्रोफाइल फोटोज को लेकर भी बदलाव किए हैं. इसके तहत यूजर्स किसी की प्रोफाइल फोटो को सेव, कॉपी या ऐक्सपोर्ट नहीं कर सकेंगे. ये अब iOS में किया जा रहा है, हालांकि ये फीचर एंड्रॉयड में कुछ समय पहले ही दिया जा चुका है.

WhatsApp अब वॉयस मैसेज फोन में सेव करने का फॉर्मैट भी बदला जाएगा. अभी इसे वॉट्सऐप Opus कोडिंग फॉर्मेट में सेव किया जाता है. इसका दायरा ये है कि ये कई ऐप में सपोर्ट नहीं करता है. इसे आसान बनाने के लिए कंपनी ने M4A फॉर्मेट में से करने का ऑप्शन दिया है और ये लगभग हर ऐप में सपोर्ट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement